25 लड़कों को शिकार बनाकर लूटा, फिर पुलिस ने ‘नकली दूल्हा’ बनकर लुटेरी दुल्हन को दबोचा

लुटेरी दुल्हन के नाम से मशहूर अनुराधा पासवान को 25 मासूम दूल्हों को धोखा देने और उनके लाखों के जेवर और नकदी लेकर भागने के आरोप में अरेस्ट किया गया है. वह पुरुषों को फर्जी शादी में फंसाने के लिए नया नाम, नई पहचान और नया शहर चुनती थी. जेवर और नकदी लेकर भागने से पहले आदर्श दुल्हन और बहू का खेल भी खेलती थी. सवाई माधोपुर पुलिस ने अनुराधा को पकड़ने के लिए उल्टा दांव खेला.बोगस ग्राहक बनकर फर्जी शादी के लिए उसे फंसाया और गिरफ्तार कर लिया. खुद
» Read more