क्या है डिफेंडर, कितनी कीमत है जिसे अशोक गहलोत के समर्थक ने उनसे लेने के लिए कहा?

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रहा है. इसमें उनका एक समर्थक कार में बैठे गहलोत से ब्लैक डिफेंडर (Defender) गाड़ी लेने के लिए कह रहा है. दरअसल, जब गहलोत की गाड़ी रूकी तो वहां कई समर्थक आ गए. उनमें से एक ने उनसे बात की और बोला कि गहलोत को डिफेंडर ले लेनी चाहिए. युवक की बात सुन गहलोत मुस्कुराने लगे और उन्होंने उससे पूछा कि डिफेंडर गाड़ी क्या होती है. इस पर समर्थक ने कहा, “आपको ब्लैक कलर की
» Read more