चचेरे भाई से प्रेम, पहले सिर मुंडवाया और अब सुसाइड… लास्ट कॉल में मां को कहा- रोटियां बनाई है, खा लेना

दिल्ली के डाबड़ी में रहने वाले कुशवाहा परिवार के लिए हमेशा की तरह ये भी आम रविवार ही था, जब उनकी छोटी बेटी प्रीति घर पर अकेली थी, जबकि उसके भाई-बहन और माता-पिता बाहर गए हुए थे. शाम को प्रीति की मां को उसकी बेटी का फोन आया जिसमें उसने बताया कि कुछ रोटियां पकाई हैं और उसे घर आकर खा लेना. मां को इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि वह इसके बाद अपनी बच्ची के शव को पंखे से लटकता हुआ देखेगी. दिल्ली में रहने वाले
» Read more