महाकुंभ और ‘योगी 2.0’: हिंदुत्व की नई धार और सनातन अवतार का सार समझिए

महाकुंभ तो खत्म हो गया, पर अब इस पार राजनीति तेज हो गई है. हरि अनंत, हरि कथा अनंता की तरह. देश की राजनीति में बीजेपी ने एक नया एजेंडा रख दिया है. मोदी और योगी की जोड़ी ने नई पॉलिटिकल लाइन खींच दी है,सनातन समर्थक और सनातन विरोधी की. विपक्ष के चुभते सवालों को सनातन के खिलाफ बताने की रणनीति है. फार्मूला ये है कि महाकुंभ पर सवाल उठाए तो हम इसे आस्था पर सवाल बताएंगे. हिंदुत्व की जगह सनातन ने ले ली है… महाकुंभ के नाम पर देश
» Read more