सभी नागरिकों को इंसाफ पाने का हक, काम आसान नहीं… कोशिश जारी रखेंगे : जस्टिस बीआर गवई

जस्टिस गवई कहते हैं, “अंडर ट्रायल कैदियों के भी कुछ अधिकार होते हैं. उनके बेसिक राइट्स को आप इग्नोर नहीं कर सकते. नालसा ऐसे ही कैदियों की मदद के लिए है. यहां तक कि ट्रायल के बाद भी जो कैदी जेल में पड़े हुए हैं, नालसा उन्हें जमानत दिलाने की कोशिश करता है.” मानवाधिकार दिवस हर साल 10 दिसंबर को दुनियाभर में मनाया जाता है. जब मानवाधिकारों की बात होगी, तो देश की एक बड़ी संस्था नेशनल लीगल सर्विस अथॉरिटी यानी नालसा की बात भी होनी चाहिए. जब नालसा की
» Read more