जुगनू’ से रोशन हुआ अंतरिक्ष… बेंगलुरु की कंपनी ने लॉन्च किया देश का पहला प्राइवेट सैटेलाइट

पिक्सेल ने अप्रैल 2022 में अपना स्पेस सफर शुरू किया. पहली बार इससे देश के पहले प्राइवेट अर्थ-इमेजिंग सैटेलाइट ‘शकुंतला’ की ऐतिहासिक लॉन्चिंग हुई थी. स्पेसएक्स के मिशन एक्सोलॉन्च के जरिए इसे लॉन्च किया गया था. फिर ISRO के PSLV पर ‘आनंद’ सैटेलाइट लॉन्च किया गया. भारत की स्पेस हिस्ट्री में एक नए युग की शुरुआत हो चुकी है. बेंगलुरु की एक स्पेस स्टार्टअप कंपनी ने बुधवार को स्पेस में एक प्राइवेट सैटेलाइट नक्षत्र यानी Constellation लॉन्च किया है. ये देश का पहला प्राइवेट इमेजिंग सैटेलाइट कॉन्स्टेलेशन है. स्पेस स्टार्टअप
» Read more