Neeraj Chopra at Paris Olympics 2024 : 32 डिग्री का कोण…800 ग्राम का वजन… जानिए कैसे नीरज जैवलिन थ्रो में रच पाते हैं इतिहास !

पेरिस ओलंपिक के क्वालिफिकेशन राउंड में आज नीरज चोपडा उतरने वाले हैं. नीरज ने अपने परफॉर्मेंस से खुद को साबित किया है. अब पेरिस में नीरज के पास इतिहास रचने का मौका होगा. नीरज का क्वालिफिकेशन राउंड का मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3:20 बजे से खेला जाएगा. नीरज क्वालिफिकेशन राउंड में क्वलीफाई कर फाइनल में जाने की भरसक कोशिश करेंगे. बता दें कि फाइनल 8 अगस्त को खेला जाएगा. बता दें कि हाल के समय में नीरज चोट से परेशान रहे हैं, यही कारण है कि फैन्स उनको लेकर चिंता में भी
» Read more