पश्चिम बंगाल हुगली मे बॉम्ब ब्लास्टएक नाबालिककी मौतओर कईघायल
West Bengal Blast: वेस्ट बंगाल के हुगली में ब्लास्ट हुआ है, जिसमें 1 नाबालिग की जान चली गई है, वहीं कई लोग घायल हुए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है और बीजेपी इसका जिम्मेदार त्रिणमूल को बता रही है. West Bengal Blast: सोमवार को वेस्ट बंगाल के हुगली में देसी बम विस्फोट हुआ है, जिसमें एक सात साल के बच्चे की जान चली गई है. यह ब्लास्ट पांडुआ इलाके में हुआ है, जिसमें दो नाबालिग गंभीर तौर पर घायल हो गए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
» Read more