ग्राहकों, दुकानदारों के पसंदीदा यूपीआई पेमेंट सिस्टम पर स्कैम करने वालों की तिरछी नज़र,

अरुण कुमार, मुंबई की हमेशा व्यस्त रहने वाली सड़क पर पिछले सात साल से हर रोज़ फलों का ठेला लगाते हैं. जीवन-यापन करने का ये कोई आसान तरीका नहीं है. वो कहते हैं, ”रेहड़ी-पटरी पर काम करना एक चुनौती है. लूटे जाने का डर बना रहता है, मेरे पास लाइसेंस नहीं है, ऐसे में प्रशासन कभी भी आकर दुकान तोड़ सकता है.” लेकिन पिछले चार साल में उनके काम का एक पहलू है, जो पहले से आसान हो गया है. अरुण का कहना है, ”कोविड महामारी से पहले सब कुछ
» Read more