Dilip Ghosh : मंतेश्वर में भाजपा प्रार्थी दिलीप घोष के खिलाफ लगे गो बैक के नारे, पुलिस के साथ तृणमूल कार्यकर्ताओं की हुई धक्का-मुक्की,
Dilip Ghosh : पश्चिम बंगाल के भाजपा प्रार्थी दिलीप घोष (Dilip Ghosh) को मंतेश्वर में तृणमूल के विरोध का सामना करना पड़ा. पूर्वी बर्दवान के मंतेश्वर में बीजेपी उम्मीदवार दिलीप घोष की कार रोकी गई. तृणमूल कार्यकर्ताओं पर आरोप है कि उन्होंने दिलीप के काफिले पर हमला किया. दिलीप की सुरक्षा कार में तोड़-फोड़ की गई. एक कार का शीशा पूरी तरह टूट गया है. दिलीप इलाके में फंसे हुए हैं. इस घटना पर चुनाव आयोग पहले ही रिपोर्ट तलब कर चुका है. दिलीप के काफिले पर हमले के बाद राजनीति माहौल गरमाया
» Read more