सपना चौधरी के गाने पर एम्स्टर्डम में झूम-झूम कर नाचीं महिलाएं, दुनिया भर में वायरल हो रहा Video.
किंग्स डे के लिए पारंपरिक गेरुआ पोशाक पहने, स्थानीय लोगों और पर्यटकों दोनों को हरियाणवी ट्रैक पर थिरकते हुए देखा गया. नीदरलैंड (Netherlands) में राजा विलेम-अलेक्जेंडर के जन्मदिन का उत्सव किंग्स डे (King’s Day) के तौर पर मनाया जाता है. इस साल इस दिन एम्स्टर्डम (Amsterdam) में लोगों को इंडियन म्यूजिक पर जमकर झूमते और नाचते देखा गया. इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में लोक गायक डी सी मदाना के गाए और सपना चौधरी (Sapna Choudhary) पर फिल्माए एनर्जेटिक इंडियन हरियाणवी हिट सॉन्ग
» Read more