Allied Blenders and Distillers IPO में आज से लगाएं बोली, जानें अहम तारीख और पूरी डिटेल,

एक और आईपीओ में बोली लगाने का मौका है। एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स लिमिटेड ने अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) मंगलवार को भारतीय प्राथमिक बाजार में आ गया है। आप इस पब्लिक इश्यू के लिए 27 जून 2024 तक बोली लगा सकते हैं। कंपनी ने एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स आईपीओ का मूल्य बैंड ₹267 से ₹281 प्रति इक्विटी शेयर तय किया है। इस आईपीओ के जरिये कंपनी का टारगेट ₹1500 करोड़ जुटाना है। यह पब्लिक इश्यू नए शेयरों और ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) का मिश्रण है। खबर के मुताबिक, शेयर
» Read more