भद्दा लगता है दांतों का पीलापन, छुपाते हैं अपनी हंसी, तो इस फल के छिलके को हफ्ते में 3 बार रगड़ें और देखें कमाल,

पीले दांतों को चमकाने के लिए केले के छिलके का उपयोग एक प्राकृतिक और किफायती उपाय है. यह न केवल दांतों के पीलेपन को दूर करता है बल्कि दांतों को हेल्दी और मजबूत भी बनाता है. अगली बार जब आप केला खाएं, तो उसका छिलका फेंकने से पहले इसे एक बार अपने दांतों पर आजमाएं. आजकल लोगों की शिकायत रहती है कि ब्रश करने के बाद भी दांतों का पीलापन साफ नहीं होता है. कई बार ग्रुप में हंसना तक मुश्किल होता है, क्योंकि पीले दांतों की वजह से शर्मिंदगी
» Read more