UPSC की जांच में हुआ खुलासा : कैसे पूजा खेडकर ने धोखाधड़ी से UPSC की परीक्षा 8 बार दी ?

सूत्रों के मुताबिक, सामान्य परीक्षार्थी UPSC की परीक्षा अधिकतम छह बार दे सकता है लेकिन पूजा खेडकर ने OBC और विकलांगता का सार्टिफीकेट लगाकर आठ बार परीक्षा दी. ट्रेनी IAS पूजा खेडकर के UPSC में चयन के फर्जीवाड़े की पूरी एक फेहरिस्त है. UPSC की जांच में खुलासा हुआ है कि विकलांगता सार्टीफीकेट के फर्जीवाड़े से लेकर माता-पिता के नाम और पते तक में धाखाधड़ी करके फायदा लिया. पूजा खेडकर या पूजा दिलीप राव खेडकर या पूजा मनोरमा दिलीप खेडकर, इन्ही नामों के जाल में पूजा ने UPSC के कायदे
» Read more