“सहारनपुर निवासी बुजुर्ग की हत्या प्रकरण में कातिलों तक पहुंची हरिद्वार पुलिस, तीन हत्यारों को दबोचा”

“*मृतक के पुत्र की तहरीर पर कोतवाली मंगलौर में दर्ज किया गया था मुकदमा, 03 नामजद सहित कुल 06 को बनाया था हत्यारोपी” “खुद घटनास्थल पर पहुंचे थे एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर सीओ मंगलौर को सौंपा था पर्यवेक्षण का जिम्मा” “मैनुअल पुलिसिंग की बदौलत आरोपियों की गर्दन तक पहुंचे पुलिस के हाथ, बाकी बचे भी जल्द जाएंगे सलाखों के पीछे” “प्रेम प्रसंग में पड़े युवक का युवती को भगाना बना पिता की हत्या की वजह, युवक के नशे के शौक के चलते
» Read more