बाढ़ में गुम 8 साल का बेटा, मलबे में ढूंढता बेबस बाप, काश! चमत्कार हो जाए?

अभिनाष की तलाश में गुरुवार से ही चलाया जा रहा है विशेष अभियान. असम के सीएम भी इस पूरे ऑपरेशन का ले रहे हैं अपडेट. पिता को उम्मीद है कि उसका आठ साल के बेटा उनके पास जरूर वापस आ जाएगा. बच्चे की मां भी दिन रात दुआओं में लगी है, उन्हें लग रहा है कि उसकी दुआएं कबूल होंगी और उनका अभिनाष घर वापस आएगा. और वो अपने लाडले को अपनी गोद में फिर खिला पाएंगी. ये वो उम्मीदें हैं जिसके सहारे अभिनाष के माता-पिता बीते कुछ दिनों से
» Read more