CBSE का एलान- पंजाब में 10वीं और 12वीं की टाली गई परीक्षाएं 27 अप्रैल को होंगी
सीबीएसई ने मंगलवार को कहा कि दो अप्रैल को भारत बंद के कारण पंजाब में कक्षा 10 वीं और 12 वीं की स्थगित की गई परीक्षाएं अब 27 अप्रैल को होंगी। एससी/एसटी (अत्याचार निवारण) अधिनियम के मुद्दे को लेकर कई दलित संगठनों द्वारा आहूत बंद के मद्देनजर राज्य सरकार की गुजारिश पर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने दो अप्रैल को होने वाले इम्तिहानों को टाल दिया था। सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक के के चौधरी ने कहा, ‘‘पंजाब में रद्द की गई परीक्षाओं को 27 अप्रैल को कराने का निर्णय किया गया है। छात्रों को पहले आवंटित किया गया रोल नम्बर और परीक्षा केंद्र इन परीक्षाओं के लिए भी वही रहेगा।’’ कक्षा 12 वीं के छात्रों को हिन्दी की परीक्षा देनी थी जबकि 10 वीं कक्षा के विद्यार्थियों का फ्रेंच, संस्कृत और उर्दू का इम्तिहान था।
दूसरी तरफ, केरल उच्च न्यायालय ने सोमवार को 10 वीं कक्षा की एक छात्रा की रिट याचिका विचारार्थ स्वीकार कर ली। छात्रा ने अपनी अर्जी में कहा है कि हाल में आयोजित गणित की परीक्षा में उसे 2016 का प्रश्न पत्र दिया गया था। उसने अदालत से आग्रह किया कि उसकी उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन उसी प्रश्न पत्र के आधार पर किया जाए। अमीया सलीम नामक छात्रा ने अदालत से कहा कि गणित की परीक्षा में उसे 2016 का प्रश्न पत्र मिला था।
कोट्टायम के कांजीकुझि स्थित माउंट कार्मेल विद्यानिकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रधानाध्यापक 28 मार्च को अमीया को दिए गए प्रश्न पत्र से जुड़ी विसंगति की शिकायत पहले ही केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से कर चुकी हैं। अमीया की याचिका को विचारार्थ स्वीकार करते हुए न्यायमूर्ति शाजी पी चली ने कहा कि इस मामले की सुनवाई पूरी होने तक सीबीएसई पर याचिकाकर्ता के लिए अकेले पुनर्परीक्षा आयोजित करने पर रोक नहीं होगी। उच्च न्यायालय की गर्मियों की छुट्टी के बाद इस मामले की सुनवाई होगी।