CBSE NEET UG Exam 2018: जानिए नीट परीक्षा का पैटर्न, एलिजिबिलिटी, आधार नंबर की अनिवार्यता और सभी जरूरी बातें

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE ) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET 2018, UG) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cbseneet.nic.in पर लॉगइन कर आवेदन कर सकते हैं। नोटिफिकेशन में कई महत्वपूर्ण जानकारी दी गई हैं। चलिए विस्तार से जानते हैं NEET 2018 के बारे में। परीक्षा 6 मई 2018 को होगी। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 08.02.2018 से 09.03.2018 तक चलेगी। वहीं ऑनलाइन एप्लिकेशन फीस जमा कराने की अंतिम तिथि 10.03.2018 है। जनरल और OBC श्रेणी के उम्मीदवारों को 1400 रुपये और SC/ST/PH उम्मीदवारों को 750 रुपये की एप्लिकेशन फीस भरनी होगी। एमबीबीएस / बीडीएस पाठ्यक्रमों की सभी सीटों के लिए दाखिला NEET 2018 के तहत होगा। सीटों की श्रेणियां इस प्रकार होगी: ऑल इंडिया कोटा सीटें; राज्य सरकार कोटा सीटें; केंद्रीटय संस्थान/विश्वविद्यालय / डीम्ड यूनिवर्सिटी; प्राइवेट मेडिकल/डेंटल/ या किसी प्राइवेट यूनिवर्सिटी में स्टेट/मैनेजमेंट/एनआरआई कोटा सीटें और सेंट्रल पूल कोटा सीटें होंगी।

एलिजिबिलिटी- भारतीय नागरिक, NRI’s, भारत के विदेशी नागरिक (OCI’s), भारतीय मूल के व्यक्ति (PIO’s) और विदेशी नागरिक इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार ने प्रवेश के समय 17 वर्ष की आयु पूरी कर ली हो या 31दिसम्बर 2018 यानी एमबीबीएस/बीडीएस कोर्स के प्रथम वर्ष में प्रवेश तक या उससे पूर्व आयु पूरी कर ली हो। MBBS/BDS सीटों के लिए ऊपरी आयु सीमा परीक्षा की तिथि के दिन 25 वर्ष होगी। SC/ST/OBC और PH श्रेणी के उम्मीदवारों को 5 वर्ष की छूट मिलेगी। उम्मीदवार का फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी/बायोटेक्नोलॉजी और इंग्लिश विषयों में पास होना अनिवार्य है और फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी/बायोटेक्नोलॉजी में कुल अंक न्यूनतम 50 फीसदी होगा अनिवार्य है। इसके अलावा विभिन्न आरक्षति श्रेणियों के लिए अलग-अलग मापदंड निर्धारित किए गए हैं जिनकी जानकारी आप नोटिफिकेशन से हासिल कर सकते हैं।

आधार कार्ड- ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म भरने के लिए आधार नंबर अनिवार्य है। आधार की अनिवार्यता जम्मू-कश्मीर, असम और मेघालय को छोड़कर सभी राज्यों के निवासियों पर लागू होगी। एनआरआई उम्मीदवारों के लिए पासपोर्ट नंबर आवश्यक है। इसके अलावा विदेशी नागरिकों, विदेशी भारतीय नागरिकों (ओसीआई), भारतीय मूल के व्यक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के लिए पासपोर्ट नंबर अनिवार्य होगा। आवेदन पत्र भरते समय आधार की जानकारी देनी होगी।

पैटर्न- NEET 2018 पेपर में 180 ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल होंगे। सलाव फिजिक्स, केमेस्ट्री और बायोलॉजी (बॉटनी एंड जूलॉजी) विषयों के होंगे। परीक्षा 3 घंटे तक चलेगी। परीक्षा का समय सुबह10.00 से 01.00 बजे तक का होगा।

आवेदन- उम्मीदवार सिर्फ ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको वेबसाइट www.cbseneet.nic.in पर लॉगइन करना होगा। वहीं एप्लिकेशन फीस आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, UPI या e-wallets के जरिए भर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *