आज थोड़ी ही देर में सदी का सबसे लंबा चंद्र ग्रहण, यहां देखें Lunar Eclipse 2018 LIVE

आज साल का दूसरा चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan) पड़ रहा है. ग्रहण रात 11.54 से शुरू होकर अगले दिन 28 जुलाई सुबह 3.49 तक रहेगा, यानी यह पूर्ण चंद्र ग्रहण (Lunar Eclipse 2018) 1 घंटे 48 मिनट तक बना रहेगा. Guru Purnima के दिन चंद्रग्रहण पड़ रहा है. यह एक दिव्य संयोग माना जा रहा है. इससे पूर्व 16 साल पहले वर्ष 2000 में ऐसा संयोग बना था. इस बार चंद्र ग्रहण के दौरान चंद्रमा पृथ्वी के बिल्कुल केंद्र से उत्तर से होकर गुजरेगा. ये स्थिति 1 घंटे 2 मिनट की होगी, इसी कारण इस बार ग्रहण लंबा होगा. आप इंटरनेट के जरिए Lunar Eclipse 2018 का लाइव स्ट्रीम भी देख सकते हैं. प्रदूषण के कारण कुछ मैट्रो शहरों में ग्रहण को देख पाना आसान नहीं होगा. मॉनसून सीज़न होने के कारण संभव है कि चंदग्रहण बादलों को छुपा हुआ नज़र आए. ऐसे में आप ऑनलाइन चंद्र ग्रहण देख सकते हैं.

Lunar Eclipse 2018 Live Streaming:
यूट्यूब पर आप चंद्र ग्रहण की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. हर कोई सदी के सबसे लंबे चंद्र ग्रहण को देखने के लिए काफी उत्साहित है. मॉनसून के कारण शायद आपको चंद्र ग्रहण नजर न आए. ऐसे में आप यूट्यूब पर आराम से देख सकते हैं. लाइव स्ट्रीमिंग रात 11:30 बजे शुरू हो जाएगी. ग्रहण रात 11.54 से शुरू हो जाएगा. पूर्ण चंद्र ग्रहण 1 बजे होगा.

Lunar Eclipse Time:
ग्रहण का स्पर्श कालः रात को 11 बजकर 54 मिनट
खग्रास आरंभः मध्यरात्री 12 बजे
ग्रहण मध्यः देर रात 1 बजकर 52 मिनट
खग्रास समाप्तः देर रात 2 बजकर 43 मिनट
ग्रहण मोक्षः देर रात 3 बजकर 49 मिनट

देखें Chandra Grahan 2018 की लाइव स्ट्रीमिंग-

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *