PHOTOS: पंजाबी गर्ल हैं साउथ फिल्म इंडस्ट्री की सुपरस्टार, शाहिद कपूर के साथ कर चुकी हैं ‘गंदी बात’
बॉलीवुड एक्ट्रेस के ग्लैमरस अंदाज के चर्चें तो आप सुनते ही रहते हैं लेकिन साउथ फिल्म इंडस्ट्री की हंसीनाएं भी कम नहीं हैं। इन हसीनाओं में अब तक आपने अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया, प्रियामणि, श्रुति हासन, कृति सेनन जैसी एक्ट्रेसेस के बारे में सुना है लेकिन आज हम आपको यहां की एक और एक्ट्रेस के बारे में बता रहे हैं। यहां बात कर रहे हैं चार्मी कौर के बारे में। चार्मी कौर वैसे तो पंजाबी हैं लेकिन इन्हें पहचान साउथ इंडस्ट्री से मिली। जानिए कौन हैं चर्मी कौर और किन बॉलीवुड में फिल्मों में कर चुकी हैं काम।
चर्मा कौर साउथ इंडस्ट्री एक ऐसा चेहरा हैं जो एक पंजाबी कुड़ी हैं। जैसा कि उनकी पर्सनेलिटी से आप अंदाजा लगा सकते हैं।
चार्मी कौर जिनका जन्म 17 मई, 1987 को मुंबई के एक सिख परिवार में हुआ था।
उन्होंने 15 साल की उम्र में उन्होनें ‘नी तोडू कावली’ नाम की तेलुगु फिल्म से अपना फिल्मी करिअर की शुरुआत की थी।
चार्मी कौर ने ‘कट्टूचेमबकम्’ मे अपने दमदार अभिनय के जरिए साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपना लोग मनवाया है।
उन्होंने बहुत सी फिल्मो में शानदार अभिनय के जरिए अपनी गिनती वहां के सुपरस्टार्स में शुमार की है।
चार्मी ने बॉलीवुड में भी काम किया है। बुढ्डा होगा तेरा उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म है।
चार्मी ने बॉलीवुड में भी काम किया है। बुढ्डा होगा तेरा उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म है। इसके अलावा चार्मी जिला गाजियाबाद और आर राजकुमार में कैमियो भूमिका में नजर आ चुकी हैं।
उन्होंने साउथ इंडस्ट्री में ‘मास’, ‘चक्रम’, ‘रगड़ा’, ‘पॉलिटिकल राउडी’, ‘लक्ष्मी’, ‘स्टाइल’, ‘मन्त्रा’, ‘लव-कुश’ सहित अन्य फिल्मों में काम किया है।
चार्मी कौर का विवादों से भी नाता है। इसी साल जुलाई में उनका नाम ड्रग्स रैकेट में शुमार किया गया था। इसके बाद हाईकोर्ट के आदेशानुसार वे तेलंगाना मद्यनिषेध और उत्पाद शुल्क विभाग की विशेष जांच टीम (एसआईटी) के समक्ष पेश भी हुई थीं। उस दौरान एसआईटी ने इस मामले में पूछताछ के लिए निर्देशकों और अभिनेतओं सहित 12 लोगों को समन जारी किया था। चार्मी आज सुबह एसआईटी के नामपल्ली इलाके में स्थित दफ्तर पहुंची। हालांकि बाद में उन्हें इस केस से राहत मिल गई थी।