Childrens Day 2017: राष्ट्रपति कोविंद से सम्मानित हुईं दंगल गर्ल जायरा वसीम, इन बच्चों को भी मिला सम्मान
चिल्ड्रंस डे के मौके पर देश के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने उन बच्चों को असाधारण उपलब्धियां हासिल करने वाले बच्चों को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया। 14 नवंबर को चिल्ड्रंस डे के दिन राष्ट्रपति कोविंद ने अपने ट्विटर एकाउंट पर बच्चों को सम्मान करते हुए कुछ तस्वीरें शेयर कीं।
राष्ट्रपति कोविंद ने इस दौरान दंगल में गीता फोगाट के बचपन की भूमिका अदा करने वाली श्रीनगर की बाल कलाकार जायरा वसीम को मेडल पहनाकर सम्मानित किया।
इसके अलावा राजस्थान के उदयपुर शहर की 7 साल की लब्धि भी बाल दिवस पर राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित हुईं।
सभी बच्चों को ये पुरस्कार राष्ट्रपति भवन में प्रदान किए गए।