गुजरात के शेल्टर होम में रहने वाली दो लड़कियों और CCTV ने किया लड़कियों के यौन उत्पीड़न का खुलासा
मीडीया में आई खबरों के अनुसार यूपी और बिहार के बाद अब गुजरात में भी एक शेल्टर होम में लड़कियों के यौन शोषण का मामला सामने आया है. अहमदाबाद में मौजूद एक चिल्ड्रन होम में रहने वाली दो लड़कियों ने यौन उत्पीड़न किए जाने का खुलासा किया है. विरोध करने पर उनके संग मारपीट की जाती थी.
अहमदाबाद के जुहापुर इलाके में चिल्ड्रन होम है. जहां रहने वाली दो लड़कियों का आरोप है कि वहां के कर्मचारी उनका यौन शोषण करते हैं. वहां तैनात सुरक्षा गार्ड उनके साथ मारपीट करता है. इस मामले में पुलिस के हाथ चिल्ड्रन होम के कुछ सीसीटीवी फुटेज भी मिले हैं. जिसमें छोटी बच्चिय़ों को बेरहमी से पीटा जा रहा है.
दरअसल, यूपी और बिहार में बालिका गृह में यौन शोषण के मामले सामने आने के बाद गुजरात के बालिका गृह और चिल्ड्रन होम में भी सरप्राइज चेकिंग चल रही है. उसी चेकिंग के दौरान जुहापुरा के चिल्ड्रन होम का सच अधिकारियों के सामने आया.
इस चिल्ड्रन होम में रहने वाले 30 लड़कियों में 2 ने वहां के कर्मचारी अरशद पर यौन शोषण का आरोप लगाया. जबकि चार लड़कियों ने सुरक्षा गार्ड पर उनके साथ मारपीट का आरोप लगाया. पुलिस ने जब वहां के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली तो लड़कियों की बात सच साबित हुई.
पुलिस ने चिल्ड्रन होम के कर्मचारी अरशद और सुरक्षाकर्मी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है. चिल्ड्रन होम में काम करने वाले दूसरे लोगों ने भी बच्चों के साथ मारपीट की बात कबूल की है. अधिकारियों ने इस चिल्ड्रन होम में रहने वाले सभी बच्चों को दूसरे संरक्षण गृह में भेज दिया है.
आरोपी कर्मचारी अरशद अभी वहां मौजूद नहीं था. बताया जा रहा है कि वह हज यात्रा के लिये देश से बाहर है. पुलिस अब मामले की छानबीन कर रही है.