मसूद अजहर को ग्लोबल टेररिस्ट घोषित किए जाने की मुहिम पर चीन ने एक बार फिर दिया झटका, इस दफा भी लगाया वीटो

जैश सरगना मसूद अजहर को ग्लोबल टेररिस्ट घोषित किए जाने की मुहिम पर भारत को चीन ने एक बार फिर झटका दे दिया। पहले की तरह चीन ने टेक्निकल होल्ड का हवाला देते हुए इस दफा भी वीटो लगा दिया। इसका अर्थ ये है कि मसूद अजहर ग्लोबल टेररिस्ट घोषित नहीं होगा। चीन के इस कदम पर भारतीय विदेश मंत्रालय की तरफ से बयान आया है। बयान में कहा गया है कि चीन का ये कदम निराशाजनक है।लेकिन भारत की तरफ से कोशिश जारी रहेगी।
1267 सैंक्शन कमेटी 13 मार्च तक आपत्ति दर्ज कराने की मियाद पूरी होने के बाद मसूद अजहर को ग्लोबल टेररिस्ट घोषित किए जाने पर फैसला नहीं कर सकी। दरअसल इसके पीछे एक सदस्य जिम्मेदार था जिसने प्रस्ताव को होल्ड कर दिया।
Ministry of External Affairs: We are grateful for the efforts of the Member States who moved the designation proposal and the unprecedented number of all other Security Council members as well as non-members who joined as co-sponsors. https://t.co/riSegaure5
— ANI (@ANI) March 13, 2019
भारतीय विदेश मंत्रालय का कहना है कि जिस तरह से यूएनएसी के सदस्य देशों ने भारत के रुख का समर्थन किया उसके लिए भारत उनका शुक्रगुजार है। मसूद अजहर के मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय बिरादरी की तरफ से जो समर्थन हासिल हुआ है वो काबिलेतारीफ है। एक देश की वजह से जो नतीजा सामने है वो निराश करने वाला है लेकिन मसूद अजहर के खिलाफ हमारी मुहिम जारी रहेगी।
Sources: More than 10 countries had supported India’s bid to designate JeM Chief Masood Azhar as a global terrorist in the United Nations Security Council 1267 list, as co-sponsors. pic.twitter.com/9Frd5LUEBJ
— ANI (@ANI) March 13, 2019