मसूद अजहर को ग्लोबल टेररिस्ट घोषित किए जाने की मुहिम पर चीन ने एक बार फिर दिया झटका, इस दफा भी लगाया वीटो

जैश सरगना मसूद अजहर को ग्लोबल टेररिस्ट घोषित किए जाने की मुहिम पर भारत को चीन ने एक बार फिर झटका दे दिया। पहले की तरह चीन ने टेक्निकल होल्ड का हवाला देते हुए इस दफा भी वीटो लगा दिया। इसका अर्थ ये है कि मसूद अजहर ग्लोबल टेररिस्ट घोषित नहीं होगा। चीन के इस कदम पर भारतीय विदेश मंत्रालय की तरफ से बयान आया है। बयान में कहा गया है कि चीन का ये कदम निराशाजनक है।लेकिन भारत की तरफ से कोशिश जारी रहेगी। 

1267 सैंक्शन कमेटी 13 मार्च तक आपत्ति दर्ज कराने की मियाद पूरी होने के बाद मसूद अजहर को ग्लोबल टेररिस्ट घोषित किए जाने पर फैसला नहीं कर सकी। दरअसल इसके पीछे एक सदस्य जिम्मेदार था जिसने प्रस्ताव को होल्ड कर दिया।

भारतीय विदेश मंत्रालय का कहना है कि जिस तरह से यूएनएसी के सदस्य देशों ने भारत के रुख का समर्थन किया उसके लिए भारत उनका शुक्रगुजार है। मसूद अजहर के मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय बिरादरी की तरफ से जो समर्थन हासिल हुआ है वो काबिलेतारीफ है। एक देश की वजह से जो नतीजा सामने है वो निराश करने वाला है लेकिन मसूद अजहर के खिलाफ हमारी मुहिम जारी रहेगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *