- चीन ने दुनिया की सबसे पहली बिना पटरी पर दौड़ने वाली ट्रेन लॉन्च की है। इस ट्रेन की वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर खूब शेयर की जा रही है। यह ट्रेन जझूआ शहर की सड़कों पर वास्तविक ट्रैक पर दौड़ती हुई दिखाई देगी। (Photo Source: New China TV)
- इस ट्रेन को दुनिया की पहली स्मार्ट ट्रेन के रूप में प्रमोट किया जा रहा है। इसे वर्चुअल रेल लाइन्स पर चलाया जाएगा जो कि 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सफर तय कर यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचा सकती है। (Photo Source: New China TV)
- इस ट्रेन को शहरों में होने वाली ट्रैफिक की परेशानी से बचने के लिए बनाया गया है। फिलहाल अभी केवल ट्रायल किया गया है और कयास लगाए जा रहे हैं कि 2018 से यह आम लोगों की सुविधा के लिए सड़क पर उतरा दी जाएगी। (Photo Source: New China TV)
चीन रेल कॉर्परेशन ने इस ट्रेन के डिजाइन का निर्माण साल 2013 में किया था। इस ट्रेन में प्लास्टिक कोर के साथ रबड़ के पहिए लगाए गए हैं जो कि पूरी तरह से चीन रेल कॉर्परेशन द्वारा डिजाइन किए गए हैं। (Photo Source: New China TV)
यह 32 मीटर लंबी ट्रेन करीब 300 यात्रियों को सवारी कराने में सक्षम है। इस ट्रेन सेंसर लगे हैं जो कि आसानी से रोड़ के डायमेंशन को मांप सकते हैं। (Photo Source: New China TV)