हमारे पंजाबी भटूरों का इस चीनी शेफ ने क्या हाल कर दिया कि पूरी दुनिया में मचा बवाल, देखें वीडियो

भारत में छोले भटूरों को खूब पसंद किया जाता है. लोग इसे खूब खाते हैं. इसे हर जगह छोले भटूरों के नाम से ही जाना जाता है. लेकिन चीनी शेफ ने इस भटूरों के साथ ऐसा किया जिससे पूरे दुनिया में बवाल मचा हुआ है. इसे पाकिस्तान में भी काफी पसंद किया जाता है.

विदेशों में भी इंडियन रेस्टोरेंट में विदेशी लोग इसे बड़े चाव से खाते हैं. लेकिन चीनी शेफ ने इसे खुद का नाम देकर अमेरिका में ‘स्कैलियन बबल पेनकेक्स’ नाम से बेच रहा है. अमेरिका के मेरीलैंड में चीनी शेफ पीटर चैंग का रेस्टोरेंट है जहां लोगों को स्कैलियन बबल पेनकेक्स काफी पसंद आ रहा है.

पॉपुलर फूड वेबसाइड Tastemade ने वीडियो अपलोड किया है जो काफी वायरल हो रहा है. स्टार्टर के तौर पर ये इसे बेच रहे हैं. भटूरों को वो मिठी चटनी के साथ परोस रहे हैं. भारत और अन्य देशों में इसे छोले के साथ परोसा जाता है. सोशल मीडिया पर विदेश में रहने वाले इस शेफ से काफी नाराज हैं.

उन्होंने उनके ही फेसबुक पेज पर अपना गुस्सा निकाला है. लोगों का गुस्सा देखते हुए Tastemade ने अपने फेसबुक पेज से वीडियो हटा लिया है. लेकिन उनके ऑफिशियल पेज पर ये वीडियो देखा जा सकता है. कई फेसबुक पेजिज ने वीडियो को शेयर किया है.

Scallion Bubble Pancake AKA Puri

It seems our friends in the west have discovered Puris and they are calling them Scallion Bubble Pancakes! ?Video Courtesy: Tastemade

Posted by HomeChef Pakistan on Saturday, February 3, 2018

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *