लड़की के सामने कपड़े उतारने के मामले में क्रिस गेल का ट्वीट- मुझे 1,95,46500 रुपये दो, खोल दूंगा सारे राज

वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज क्रिस गेल ने हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई मीडिया समूह के खिलाफ अदालती मामला जीता है। इस जीत को गेल दोनों हाथों से भुनाना चाह रहे हैं। इस पूरे विवादित मामले के लिए गेल ने कहा है कि मैं इस से जुड़े सारे राज खोलने को तैयार हूं बशर्ते मुझे इसके लिए 3 लाख डॉलर चाहिए। आपको बता दें कि इस टी-20 सुपरस्टार पर सिडनी मार्निंग हेरल्ड और द ऐज के प्रकाशक फेयरफैक्स मीडिया ने पिछले साल अपनी कई खबरों में आरोप लगाया था कि वह एक महिला मसाज थेरेपिस्ट के सामने नंगे हो गए थे। लेकिन न्यू साउथ वेल्स सुप्रीम कोर्ट ने पिछले महीने मानहानि का मामला गेल के पक्ष में सुनाया। पीटीआई के मुताबिक क्षतिपूर्ति पर सुनवाई बाद में होगी लेकिन गेल पहले ही अपनी कहानी बेचने की पेशकश कर चुके हैं और इसके लिए उन्होंने शुरूआती कीमत 300,000 अमेरिकी डॉलर यानि 1,95,46500 रुपये रखी है। गेल ने आज ट्वीट किया, ‘मेरे पास बयां करने के लिए एक बेहद दिलचस्प सफल कहानी है।’

क्रिस गेल ने कहा, ‘यह 60 मिनट का खास इंटरव्यू हो सकता है या आप लोगों को मेरी अगली किताब के लिए इंतजार करना होगा। यह कहानी इससे जुड़ी है कि अदालत में क्या कुछ हुआ और ऑस्ट्रेलिया में पर्दे के पीछे क्या-क्या किया गया और मुझे प्रतिबंधित करने के लिए क्या हथकंडे अपनाए गए।’

गेल ने आगे कहा, ‘वे एक साक्षात्कार पर कैसे मुझे बलि का बकरा बनाना चाहते थे। मैं आपको बताऊंगा कि अदालत के बाद हर दिन मैं क्या करता था। मुझ पर विश्वास करिए जब मैं इसका खुलासा करूंगा तो यह किसी फिल्म जैसा होगा। मैं कुछ नहीं छिपाऊंगा।’

गेल ने कहा, ‘इस इंटरव्यू के लिए बोली तीन लाख अमेरिकी डॉलर से शुरू होगी. कहने के लिए काफी कुछ है और मैं कहूंगा।’ फेयरफैक्स ने ये आरोप उस विवाद के बाद लगाए थे जिसमें गेल ने एक ऑस्ट्रेलियाई टीवी एंकर के साथ ‘फ्लर्ट’ करने की कोशिश की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *