चुनावी रुझानों से औंधे मुंह गिरे शेयर बाज़ार सेंसेक्स 3000 अंक लुढ़का, Nifty करीब 1000 अंक फिसला,
निफ्टी मिडकैप 100 आज 50,667 पर खुलने के बाद 3.31% गिरकर 49,304 पर आ गया. वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप 100 में 5% से अधिक की गिरावट आई. निफ्टी स्मॉलकैप 100 अपने पिछले बंद 17,098.70 से 5.2% गिरकर 16,218.20 के निचले स्तर पर आ गया.
आज यानी 4 जून को शेयर बाजार (Share Market Today) लोकसभा चुनाव के शुरुआतों रुझानों के बीच शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ खुला है. आज सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान पर खुले हैं. सेंसेक्स 1600 अंक से अधिक गिरकर 76,285.78 के लेवल पर खुला. वहीं, NSE निफ्टी 500 अंक से अधिक गिरकर 23,179.50 पर खुला.
शुरुआती कारोबार में 9:30 के करीब सेंसेक्स में 2,116.16 अंक यानी 2.77% की भारी गिरावट आई जिसकी वजह से यह 22,603.05 के लेवल पर कारोबार कर रहा था. वहीं, निफ्टी 660.85 अंक(2.84%) गिरकर 22,603.05 पर कारोबार करता नजर आया . आज के शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 73,659.29 के निचले स्तर और निफ्टी गिरकर 22,389.85 पर पहुंच गया था.
सभी की निगाहें टिकी हुई हैं क्योंकि सुबह 8 बजे से लोकसभा चुनाव के नतीजे (Lok Sabha Election Result 2024) के रुझान आने शुरू हो गए हैं. बाजार खुलने से पहले शुरुआती रुझानों में नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है. प्री-ओपनिंग सेशन में शेयर बाजार में गिरावट आई है. प्री-मार्केट में सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ खुले.
बीते दिन यानी सोमवार को एग्जिट पोल में नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की अगुवाई वाली एनडीए सरकार की वापसी के संकेत के बाद स्टॉक मार्केट के प्रमुख बंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) नई ऊंचाई पर पहुंच गए. ग्लोबल मार्केट से मिल रहे अच्छे संकेतों के बावजूद बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty 50) आज गिरावट के साथ खुले हैं.
Stock Market live News Today: शुरुआती गिरावट के बाद सेंसेक्स निफ्टी में रिकवरी
लोकसभा चुनाव के नतीजों के रुझान जैसे-जैसे आ रहे हैं वैसे ही शेयर मार्केट भी अपना रुख बदल रहा है. शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में भारी गिरावट आई लेकिन फिलहाल बाजार रिकवरी के मूड में नजर आ रहा है.10:17 बजे सेंसेक्स 1,468.44 (1.92%) की गिरावट के साथ 75,000.34 के लेवल पर कारोबार कर रहा है.वहीं, निफ्टी 457.75 अंक (1.97%) गिरकर 22,806.15 पर कारोबार कर रहा है.
बता दें कि आज के शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 73,659.29 के निचले स्तर और निफ्टी गिरकर 22,389.85 पर पहुंच गया था.
Stock Market Today live Updates: बैंक निफ्टी इंडेक्स 3% से अधिक गिरा
बैंक निफ्टी इंडेक्स 3% से अधिक नीचे 49,200 के आसपास कारोबार कर रहा है. इसमें सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज करने वाले बैंकों में ICICI बैंक,भारतीय स्टेट बैंक, HDFC बैंक, IDFC फर्स्ट बैंक, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, इंडसइंड बैंक, बंधन बैंक, AU स्मॉल फाइनेंस बैंक, और फेब्रुला बैंक शामिल हैं.
Share Market Today Live updates: निफ्टी स्मॉलकैप 5.2% और निफ्टी मिडकैप 3.31% फिसला
निफ्टी मिडकैप 100 आज 50,667 पर खुलने के बाद 3.31% गिरकर 49,304 पर आ गया. वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप 100 में 5% से अधिक की गिरावट आई. निफ्टी स्मॉलकैप 100 अपने पिछले बंद 17,098.70 से 5.2% गिरकर 16,218.20 के निचले स्तर पर आ गया.
Stock Markets LIVE: सेंसेक्स में 2,116.16 अंक टूटा, निफ्टी 22,600 के करीब
शुरुआती कारोबार में 9:30 के करीब सेंसेक्स में 2,116.16 अंक यानी 2.77% की भारी गिरावट आई जिसकी वजह से यह 22,603.05 के लेवल पर कारोबार कर रहा था. वहीं, निफ्टी 660.85 अंक(2.84%) गिरकर 22,603.05 पर कारोबार करता नजर आया
Stock Market Open Today: सेंसेक्स 1600 अंक से अधिक टूटा, निफ्टी 500 अंक फिसला
आज सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान पर खुले हैं. सेंसेक्स 1600 अंक से अधिक गिरकर 76,285.78 के लेवल पर खुला. वहीं, NSE निफ्टी 500 अंक से अधिक गिरकर 23,179.50 पर खुला.
Stock Market Live Today: प्री-ओपनिंग सेशन में सेंसेक्स 151 अंक नीचे खुला
लोकसभा चुनाव के नतीजों के रुझान आते ही प्री-ओपनिंग सेशन में शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला. आज यानी 4 जून को प्री मार्केट में सेंसेक्स 151 अंक नीचे खुला, वहीं, निफ्टी में भी 84 अंक की गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई.
Stock Market Today: फोकस में रहेंगे Adani Group के शेयर
अदाणी ग्रुप के शेयर आज फोकस में रहने वाले हैं . बीते दिन शेयर बाजार में तेजी के साथ अदाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में सोमवार को जोरदार उछाल आया .अदाणी पावर के शेयर में सबसे अधिक करीब 16 प्रतिशत की बढ़त देखी गई. इसके अलावा अदाणी पोर्ट्स के शेयर में 10.25 प्रतिशत, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस में 8.84 प्रतिशत, अदाणी टोटल गैस में 7.77 प्रतिशत, अदाणी एंटरप्राइजेज में 6.86 प्रतिशत और अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयर में 6.39 प्रतिशत की तेजी आई. वहीं, एनडीटीवी का शेयर 6.15 प्रतिशत, अंबुजा सीमेंट्स का 5.72 प्रतिशत, एसीसी का 5.16 प्रतिशत और अडाणी विल्मर का शेयर 3.51 प्रतिशत चढ़ गया. इससे अदाणी ग्रुप की 10 लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 19.42 लाख करोड़ रुपये हो गया.
Stock Market On Election Result Day:‘एग्जिट पोल’ के नतीजों के बाद शेयर बाजार नए शिखर पर
एग्जिट पोल के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार तीसरी बार सत्ता संभाल सकते हैं. बीजेपी नीत राजग सरकार के भारी बहुमत के साथ लोकसभा चुनाव जीतने का अनुमान के बाद बाजार में यह तेजी आई. दिलचस्प बात ये है कि 20 मई, 2019 को ‘एग्जिट पोल’ के बाद भी सेंसेक्स और निफ्टी तीन प्रतिशत से अधिक मजबूत हुए थे. उस ‘एग्जिट पोल’ में भी आम चुनाव में भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार की बड़ी जीत का अनुमान जताया गया था.
Share Market Live Updates:बीते दिन सेंसेक्स 3.39% और निफ्टी 3.25% उछला
बीते दिन यानी सोमवार को,सेंसेक्स 2,507.47 अंक यानी 3.39 प्रतिशत की बढ़त के साथ 76,468.78 अंकों पर और निफ्टी 733.20 अंक यानी 3.25 प्रतिशत 23,263.90 अंकों पर बंद हुआ था. सेक्टोरल इंडेक्स में, PSU बैंक और PSE इंडेक्स में क्रमशः 8 प्रतिशत और 7 प्रतिशत की बढ़त के साथ बढ़त दर्ज की गई थी. जबकि रियल्टी, कमोडिटी, ऑयल एंड गैस सहित अन्य सेक्टरों में भी 5 प्रतिशत से अधिक की बढ़त देखी गई थी.पीटीआई.