CISF Recruitment 2018: कॉन्स्टेबल पदों पर बहाली का नोटिफिकेशन, 10वीं पास भी करें आवेदन

सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फॉर्स (CISF) ने 344 कॉन्स्टेबल (ड्राइवर) पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों के लिए नौकरी हासिल करने का सुनहरा अवसर है। आवेदन प्रक्रिया 19 फरवरी से शुरू होगी और अंतिम तिथि 19 मार्च 2018 है। कॉन्स्टेबल (ड्राइवर) पदों पर चयनित उम्मीदवारों का प्रतिमाह पे-स्केल 5200-20200 रुपये होगा। इसके साथ ही 2000 रुपये का ग्रेड पे भी होगा। चलिए अब बताते हैं बहाली से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण बातें। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास होना अनिवार्य है। सिर्फ भारतीय नागरिक ही इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आयु सीमा भी तय की गई है। सिर्फ 21 से 27 वर्ष की उम्र के व्यक्ति ही आवेदन कर सकते हैं। भर्तियां विभिन्न राज्यों के लिए होनी हैं। अब आपको बताते हैं चयन प्रक्रिया के बारे में।

उम्मीदवारों का चयन PST, PET, लिखित परीक्षा और मेडिकल परीक्षा के आधार पर होगा। आवेदन करने के लिए आपको 100 रुपये का आवेदन शुल्क भरना होगा। यह फीस जनरल और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को भरनी होगी। SC/ST उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से छूट है। आवेदन शुल्क आप SBI चालान या नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड के जरिए भर सकते हैं। आवेदन आप ऑनलाइन वेबसाइट https://cisfrectt.in पर 19.02.2018 से 19.03.2018. कर सकते हैं। वहीं चालान के जरिए एप्लिकेशन फीस भरने की अंतिम तिथि 21.03.2018 है। अधिक जानकारी आप ऑनलाइन नोटिफिकेशन के जरिए हासिल कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *