Ours is the most empowered assembly in the country. Goods & Services Tax (GST) was implemented in the entire nation at once except J&K where it was implemented only after proper debate in this assembly: Jammu & Kashmir Chief Minister Mehbooba Mufti in J&K assembly pic.twitter.com/aVomrrrrfH
CM महबूबा मुफ्ती का कश्मीरियों को संदेश- जो मिलने वाला है इसी मुल्क से मिलेगा और कहीं से कुछ नहीं पाएंगे
जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने बुधवार (10 जनवरी) को विधानसभा से दो टूक कहा कि जम्मू कश्मीर के लोगों को जो कुछ मिलने वाला है इसी मुल्क से मिलेगा, कहीं और से नहीं मिलने वाला है। विधानसभा में विपक्षी दलों के हंगामें के बीच महबूबा ने राज्य में अव्यवस्था फैलाने और हंगामा करने वालों को महबूबा ने कहा, ‘लोग कहते हैं कि हम जम्मू कश्मीर के संविधान को, मुल्क के संविधान को नहीं मानते, तो किस को मानते हैं? फिर आपको मिलने वाला क्या है, कहां से मिलेगा?’ इसके बाद महबूबा ने कहा, ‘मैं आज रिकॉर्ड पे ये बात लाना चाहती हूं- जम्मू-कश्मीर के जो भी लोग हैं, जो मिलने वाला है इसी मुल्क से मिलेगा और कहीं से कुछ नहीं मिलेगा।’ महबूबा मुफ्ती ने कहा कि जम्मू कश्मीर की विधानसभा सबसे ताकतवर विधानसभा है। उन्होंने कहा कि देश में हर जगह जीएसटी लागू हो गई सिर्फ जम्मू कश्मीर को छोड़कर। आगे उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में विस्तृत चर्चा के बाद ही जीएसटी को लागू किया गया।