गुजरात चुनाव 2017: सीएम विजय रुपाणी का कथित ऑडियो टेप वायरल, बोले- हमारी स्थिति खराब है

गुजरात विधान सभा के चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे ही राजनीतिक दलों द्वारा वोटरों को साधने की गति रफ्तार पकड़ती जा रही है। कोई भी दल किसी भी तरह से कोई कमी नहीं छोड़ना चाहता। ऐसे में गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी का एक कथित ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह सुरेंद्रनगर से नरेश संगीतम से बात कर रहे हैं। इस ऑडियो में रुपाणी कह रहे हैं कि मेरी स्थिति खराब है। बातचीत में विजय रुपाणी कह रहे हैं कि मैं अभी देश में इकलौता जैन मुख्यमंत्री हूं। उन्होंने कहा कि मुझे नरेंद्र भाई का फोन आया था, उन्होंने बताया कि 5 फीसदी जैन होने के बाद भी हमने जैन मुख्यमंत्री बनाया। इस दौरान रुपाणी नरेश संगीतम से पूछते हैं कि क्या सुरेंद्र नगर में जैन माने या नहीं माने? हालांकि आपको बता दें कि जनसत्ता.कॉम किसी भी हाल में इस आडियो टेप की पुष्टि नहीं करता है।

ऑडियो टेप में बातचीत के अंश:

नरेश – हां जी, हां जी…

विजय रुपाणी – एक मिनट जरूरी फोन आया है।

नरेश – हां जी, साहब! जय जिनेंद्र

विजय रुपाणी – नमस्कार जय जिनेंद्र

विजय रुपाणी – नरेशभाई हमें लड़ना नहीं है फॉर्म वापस ही लेना है क्योंकि पूरे भारत में एक ही जैन मुख्यमंत्री है।

नरेश – बराबर

विजय रुपाणी – मुझे नरेंद्र भाई का फोन आया था, मुझे कहा कि पांच फीसदी जैन नहीं है फिर भी हमने जैन को मुख्यमंत्री बनाया. और सुरेंद्र नगर में जैन माने या नहीं?

नरेश – माने क्यों नहीं माने..

विजय रुपाणी – हमारी सबकी परिस्थिति खराब है, मेरी स्थिति ज्यादा खराब हो रही है।

आपको बता दें कि इस वायरल वीडियो पर दोनों पक्षों की ओर से अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *