कांग्रेस सोशल मीडिया टीम के सदस्य पर उनकी पूर्व सहयोगी ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, हुए गिरफ्तार
कांग्रेस सोशल मीडिया टीम के सदस्य चिराग पटनायक (39) पर उनकी पूर्व सहयोगी ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पीड़ित महिला की शिकायत के बाद आरोपी को आईपीसी की धारा 354-A, 509 के तहत गिरफ्तार किया गया। हालांकि कुछ घंटे हवालात में रखने के बाद पुलिस ने सोमवार (30 जुलाई, 2018) देर रात उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया। जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने महिला की शिकायत के बाद चिराग पटनायक के खिलाफ 3 जुलाई को एफआईआर दर्ज की। इस दौरान कांग्रेस सद्सय संग काम कर रही एक महिला ने उनपर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया। खबर है कि घटना के बाद महिला ने कांग्रेस की सोशल मीडिया टीम छोड़ दी।
#JUSTIN:@DelhiPolice has arrested a 39-year-old #socialmedia team member Chirag Patnaik of the #Congress after a former colleague accused him of #molestation. An FIR under Sections 354-A,509 of the IPC was registered against him at North Avenue PS on July 3. @IndianExpress
— Mahender Singh (@mahendermanral) July 31, 2018
बता दें कि इस महीने की शुरुआत में कांग्रेस सोशल मीडिया चीफ दिव्या स्पंदना ने आरोपी के टीम सदस्यों के साक्षात्कार से जुड़ा एक बयान जारी किया। इस बयान में लिखा था कि अपने सहयोगियों के प्रति चिराग का ‘चरित्र अच्छा’ था। कांग्रेस सोशल मीडिया चीफ ने आगे कहा कि मीडिया में मामला सार्वजनिक होने से पहले वो इससे पूरी तरह अंजान थी। उन्होंने आगे कहा, ‘हमने शिकायतकर्ता से संपर्क किया है और उनकी प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे हैं।’