सिपाही ने की ऐसी परेड कि वायरल हो गया वीडियो
इंटरनेट पर कथित तौर पर एक थाने का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में थाना प्रमुख सिपाहियों को परेड कराते हुए नजर आ रहे हैं। परेड के दौरान थाना प्रमुख जैसे ही विश्राम-सावधान कहते हैं एक सिपाही यहां-वहां चक्कर काटने लगता है। एक बार तो सिपाही पास खड़ी बाइक से ही जा टकराता है। और जब राइट लेफ्ट कहा जाता है सिपाही गोल घूमने लगता है। वीडियो में अन्य सिपाही भी नजर आ रहे हैं। वीडियो यूट्यूब पर 9 अक्टूबर को कैप्टर न्यूज ने शेयर किया है जिसे अबतक दो लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। हालांकि चैनल ने वीडियो आंध्र प्रदेश के सेफ्टी विभाग का बताया है। चैनल का ये भी कहना है कि जो सिपाही परेड के दौरान बार-बार जमीन पर गिर रहा है वो शराब के नशे में था। करीब दो मिनट के इस वीडियो पर लोग जमकर मजे ले रहे हैं।
अमित कुमार लिखते हैं, ‘ड्यूटी पर शराब पी रखी है।’ काला जादू लिखते हैं, ‘सबकुछ आरक्षण की माया है।’ संजीव कुमार लिखते हैं, ‘इन्हें तो दबंग फिल्म में होना चाहिए था।’ जबकि आशीष चौधरी इस वजह को कुपोषण की सरकार का नाम देते हैं। एक यूजर लिखते हैं, ‘पैसा देकर पुलिस में भर्ती किया गया है। ये गलती इनकी नहीं है। ये पुलिस अधिकारी की गलती है।’ पता करो लिखते हैं, ‘पक्का इन्हें सिंघम-3 में लेंगे।’ निखिल राज लिखते हैं, ‘ऐसा ही होता रहेगा जबतक आरक्षण खत्म नहीं करेगा।’ बिट्टू शर्मा लिखते हैं, ‘ये देश की क्या रक्षा करेंगे जब खुद ही सीधे खड़े नहीं हो सकते।’ हम भारतीय हैं लिखते हैं, ‘इन्हें राष्ट्रपति पुरस्कार मिलना चाहिए।’ जबकि हर्श खरे लिखते हैं, ‘फायर सेफ्टी वाले परेड नहीं करते, इन्हें क्यों बदमान कर रहे हो।’