24 घंटे के भीतर देश में कोरोना वायरस के मामले 2 लाख । देश में पहली बार 24 घंटे में 2 लाख से ज्यादा पॉजिटिव
मीडीया रिपोर्ट के अनुसार देश में बुधवार को तीसरी लहर के बीच पहली बार 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस के 2 लाख से ज्यादा मामले मिले. रात 9 बजे तक कुल 226,026 कोविड केस और 355 मौतें दर्ज की गईं. इस दौरान 76,447 लोग ठीक भी हुए हैं. साथ ही आज सक्रिय मामलों की संख्या 1 लाख 49 हजार 224 बढ़ गई है. अब कुल 10 लाख 98 हजार 383 संक्रमित हो चुके हैं.
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 27,561 नए कोरोना मामले सामने आए हैं. साथ ही एक दिन के भीतर 40 मरीजों की मौतों की भी पुष्टि हुई है.
महाराष्ट्र में बुधवार को 46,723 नए मरीज मिले हैं. इस दौरान 32 मौतें भी दर्ज की गईं. यहां सक्रिय मामलों की संख्या में 24 घंटे के भीतर 18650 की बढ़ोतरी हुई