Video: टीवी पर रोते हुए केरल के MLA ने पीएम मोदी से लगाई गुहार: हेलिकॉप्टर भेजिए, नहीं तो 50000 मर जाएंगे
केरल में बाढ़ प्रचंड आपदा बनकर सामने आया है। बारिश और बाढ़ की वजह से 16 अगस्त को 24 घंटे के भीतर 106 लोगों के मारे जाने की खबर हैं। ऑक्सीजन की कमी और ईंधन की किल्लत से संकट और भी गहरा हो गया है। इसका असर रेस्क्यू ऑपरेशन पर पड़ा है। बीते आठ अगस्त से अब तक केरल में जल प्रलय ने 173 लोगों की जान ले ली है। केरल के चेंगन्नूर में हालत बेहद खराब हैं।
शुक्रवार (17 अगस्त) को चेंगन्नर के माकपा विधायक साजी चेरियन पीएम नरेंद्र मोदी से मदद की अपील कर टीवी स्टूडियो में ही रोने लगे। अपने विधानसभा क्षेत्र की हालत का वर्णन करते हुए चेरियन ने रोते हुए कहा, “प्लीज मोदी को कहिए वो हमें हेलिकॉप्टर दें, हमें हेलिकॉप्टर चाहिए…प्लीज, प्लीज…नहीं तो 50000 लोग मारे जाएंगे, हमलोग नेवी से पिछले चार दिनों से मदद मांग रहे हैं लेकिन अबतक को मदद नहीं पहुंचा है, अब एकमात्र उपाय एयरलिफ्ट ही रह गया है…प्लीज, प्लीज, प्लीज।”
रिपोर्ट्स के मुताबिक विधायक साजी चेरियन की प्रार्थना के बाद नेवी ने 10 नावें चेंगन्नूर भेजी हैं। शुक्रवार शाम को सीएम पी विजयन ने भी स्वीकार किया था कि चेंगन्नूर बाढ़ से सबसे बदतर रुप से प्रभावित क्षेत्रों में से एक है। सीएम के मुताबिक बाढ़ की तेज धारा की वजह से यहां पर रेस्क्यू ऑपरेशन में भारी दिक्कत आ रही है। बता दें कि पीएम मोदी ने शनिवार (18 अगस्त) को केरल के कोच्चि में बाढ़ और रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लिया। पीएम मोदी शुक्रवार शाम को ही पूर्व पीएम वाजपेयी की अंतिम यात्रा में शामिल होने के बाद केरल आ गये थे।