आर्मी मेजर की बीवी का मर्डर में हुआ नया खुलासा: फेक फेसबुक प्रोफाइल के जरिए हत्यारे ने की थी दोस्ती
आर्मी मेजर अमित द्विवेदी की पत्नी शैलजा द्विवेदी की हत्या को लेकर हो रही जांच में नया खुलासा हुआ है। जांच में यह पता चला है कि हत्या के आरोपी मेजर निखिल राय हांडा ने फेक फेसबुक प्रोफाइल के जरिए शैलजा से दोस्ती की थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक महिलाओं से दोस्ती करने के लिए हांडा ने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर फेक प्रोफाइल बनाई थी। इसी प्रोफाइल के जरिए साल 2015 में हांडा की मुलाकात शैलजा से हुई थी। पुलिस का कहना है कि साल 2015 में हांडा श्रीनगर में पोस्टेड था।
हांडा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और इस मामले में पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया है कि हत्या के आरोपी मेजर के पास से दो फोन बरामद हुए थे। एक फोन से हांडा अपना असली फेसबुक प्रोफाइल चलाता था, जिसमें उसने खुद को आर्मी ऑफिसर बताया था, तो वहीं दूसरे फोन में उसने फेक आईडी के जरिए फेसबुक लॉगइन किया हुआ था। इसमें उसने खुद को दिल्ली का बिजनेसमैन बताया था।
सूत्रों की मानें तो पुलिस का कहना है कि फेक प्रोफाइल के जरिए हांडा अन्य महिलाओं से भी बातचीत करता था। पुलिस ने हांडा के सारे कॉल रिकॉर्ड्स भी स्कैन कर लिए हैं, जिसमें यह सामने आया है कि शैलजा के अलावा हांडा दिल्ली में रहने वाली तीन अन्य महिलाओं से भी बात करता था। यह जानकारी सामने आने के बाद पुलिस अब उन तीन महिलाओं से उनके बयान रिकॉर्ड करने के लिए संपर्क कर रही है।