रेप केस में दाती महाराज से लंबी पूछताछ में क्राइम ब्रांच ने दागे 100 से ज्यादा सवाल
दाती महाराज पूछताछ के लिए दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित क्राइम ब्रांच के कार्यालय में उपस्थित तो हुए लेकिन उनके जवाब से क्राइम ब्रांच संतुष्ट नहीं है। सूत्रों के मुताबिक क्राइम ब्रांच के सीनियर अफसरों ने मंगलवार (19 जून) को दाती महाराज से 100 से भी ज्यादा सवाल पूछे। यह पूछताछ 5 घंटे से ज्यादा समय तक चली। अब दाती महाराज को क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार को दोबारा पूछताछ के लिए आने को कहा है। मंगलवार को हुई पूछताछ में दाती महाराज ने अफसरों के किसी भी सवाल का सीधा जवाब नहीं दिया। हां, दाती महाराज ने इस पूछताछ के दौरान अपना पक्ष जरुर रखा और अपने ऊपर लगे आरोपों से जुड़े कुछ तथ्य भी अफसरों के सामने रखे। सूत्रों की मानें तो दाती महाराज से पूछे गए कुछ सवालों का जवाब उन्होंने इस तरह से दिया –
सवाल – आप युवती को कब से जानते हैं?
जवाब – दस साल पहले राजस्थान के पाली में आलावास स्थित गुरुकुल में लड़की रहने आई थी, तब से वो जानते हैं।
सवाल – आप पर दुष्कर्म के संगीन आरोप हैं?
जवाब – मेरे ऊपर लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं। मेरे खिलाफ साजिश रची गई है। जिसमें इस बेटी को मोहरा बनाया गया है।
सवाल- किसने रची है साजिश?
जवाब – वो जिन्हें मेरे आगे बढ़ने से तकलीफ है।
सवाल – युवती ने कहा है कि दिल्ली और राजस्थान में आपने उसके साथ कुकर्म किया।
जवाब- मैं हैरान हूं। जिस लड़की ने मुझे एक पिता का दर्जा दिया, वो आज इस तरह से मुझे बदनाम क्यों कर रही है।
सवाल – आप युवती से फोन पर बात करते थे?
जवाब – नहीं।
बहरहाल इन सभी अहम सवालों के अलावा भी दाती महाराज से क्राइम ब्रांच की टीम ने कई अहम सवाल पूछे हैं। हालांकि पूछताछ के दौरान दाती महाराज का रवैया कैसा था? उन्होंने कितने सवालों के जवाब दिये ? अभी इसके बारे में पुलिस ने कुछ भी कहने से साफ इनकार कर दिया है। लिहाजा क्राइम ब्रांच इस मामले में उनसे दोबारा पूछताछ करेगी। वैसे क्राइम ब्रांच ने दाती महाराज को सोमवार (18 जून) को हाजिर होने को कहा था।
लेकिन दाती महाराज ने सोमवार को अपने वकीलों के जरिए क्राइम ब्रांच से अपनी पेशी के लिए सात दिनों का समय मांगा था। लेकिन क्राइम ब्रांच ने उन्हें पेश होने के लिए सिर्फ दो दिन का समय दिया था। बहरहाल इससे पहले दिल्ली पुलिस की टीम पीड़िता को लेकर दिल्ली स्थित शनिधाम सहित राजस्थान में पाली सहित दो जगहों पर लेकर गई थी और उस जगह की पहचान करवाई गई थी जहां उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ।
दाती महाराज पर यह है आरोप: दिल्ली के फतेहपुर बेरी स्थित मशहूर शनिधाम मंदिर के संस्थापक दाती महाराज पर युवती ने बलात्कार का आरो लगाया है। उनकी अपनी ही शिष्या के आरोप है कि दो साल पहले दाती महाराज ने उसपर यौन हमला किया था। इतना ही नहीं युवती के मुताबिक दाती महाराज और उनके सहयोगियों ने बार-बार उसके साथ दुष्कर्म किया। दाती महाराज पर भारतीय दंड संहिता की धारा 376, 377, 354, और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है