CSBC, Bihar Police Constable Admit Card 2018: PET परीक्षा के एडमिट कार्ड, डाउनलोड के लिए अपनाएं ये तरीका
CSBC, Bihar Police Admit Card 2018: बिहार पुलिस में 9900 कॉन्स्टेबल पदों की लिखित भर्ती परीक्षा के नतीजे शनिवार (3 फरवरी 2018) को जारी कर दिए गए। परीक्षा क्वॉलिफाई करने वाले उम्मीदवार अब फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) की कसौटी से गुजरेंगे। PET परीक्षा के प्रवेश पत्र शुक्रवार (9 फरवरी) को जारी हो चुके हैं। सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक 8 फरवरी को ही ऐक्टिवेट कर दिया था। वेबसाइट www.csbc.bih.nic.in पर ‘Download e-Admit Card for PET Exam of Bihar Police Constable. (Advt. 01/2017)‘ लिंक गुरुवार को ही ऐक्टिव हो चुका था। वहीं अब इस लिंक से उम्मीदवार अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश पत्र वेबसाइट पर सुबह 10 बेज जारी किए गए। वेबसाइट पर प्रवेश पत्र डाउनलोड लिंक 27 मार्च 2018 तक ही ऐक्टिव रहेगा।
PET 19 फरवरी 2018 को शहीद राजेंद्र प्रसाद राजकीय उच्च विद्यालय (पटना हाई स्कूल), गर्दनीबाग, पटना-800002 में आयोजित होगा। जानकारी के लिए आपको बता दें कि जो उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड, किसी करणवश वेबसाइट से डाउनलोड नहीं कर पाते हैं तो उनको डुप्लिकेट प्रवेश पत्र हासिल करने की सुविधा मिलेगी। अभ्यर्थी डुप्लिकेट एडमिट कार्ड 16 और 17 फरवरी 2018 को केंद्रीय चयन पर्षद के बैक हार्डिंग रोड (सचिवालय हाल्ट के निकट), पटना- 800002 स्थित पर्षद कार्यालय से हासिल कर सकेंगे। कार्यालय से डुप्लिकेट एडमिट कार्ड हासिल करने का समय सुबह 10 से 5 बजे निर्धारित किया गया है।
ऐसे डाउनलोड करें प्रवेश पत्र-सबसे पहले विजिट करें वेबसाइट www.csbc.bih.nic.in पर। होम पेज पर एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक, जो अब ऐक्टिवेट हो चुका है, पर क्लिक करें। अपनी डीटेल्स भरकर सब्मिट बटन पर क्लिक करें। आपका एडमिट कार्ड खुल जाएगा डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकाल लें।
PET- शारीरिक योग्यता परीक्षा में रेस, हाई जम्प और शॉट पुट मुकाबले होंगे। यह परीक्षा कुल 100 अंकों का होगा। 50 अंक की रेस और 25-25 अंकों की हाई जम्प और शॉट पुट होगा। रेस 1.6km की होगी और इसे पूरा करने का न्यूनतम समय 6 मिनट है। वहीं रेस, 5 मिनट में पूरा करने वाले उम्मीदवारों को पूरे 50 अंक प्राप्त होंगे।