पश्चिम बंगाल में भड़की हिंसा के दौरान बम धमाके में उड़ा पुलिस उपायुक्त का हाथ, तस्वीर देख लोगों का फूटा गुस्सा
रामनवमी के जुलूस को लेकर दो समूहों के बीच पश्चिम बंगाल में भारी संघर्ष हुआ। भड़की हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो पुलिस अधिकारी बुरी तरह जख्मी हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ”आसनसोल-दुर्गापुर के पुलिस उपायुक्त अरिंदम दत्ता चौधरी घटना में घायल हो गए। जब प्रदर्शनकारियों द्वारा फेंके गए बम के फटने की घटना में उन्हें अपना एक हाथ गंवाना पड़ा। उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।” प्रभारी अधिकारी (ओसी) प्रमित गांगुली को भी हिंसा में सिर में चोट आई। आईपीएस एसोसिएशन ने अरिंदम की फोटो पोस्ट कर इस घटना की निंदा की है। एसोसिएशन ने कहा है, ”पुलिस जिन कठिन हालातों का सामना करती है, उसे देख तकलीफ होती है।”
आईपीएस एसोसिएशन की पोस्ट पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। यूजर्स ने इसके दोषियों को जल्द पकड़कर कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है। नरेंद्र दुबे ने लिखा, ”बहुत कठिन है पुलिस की नौकरी ,जो करता है वही समझता है। सरहद पर तो दुश्मन का पता है यहाँ अपने ही वतन के अपने , हमलावर हो जाते हैं। ईश्वर DCP Arindam Dutta साहब को जल्द स्वास्थ्य लाभ दे।”
It pains to see this and brings to fore perils and tough situations that police face.
Asansol-Durgapur DCP & IPS officer Arindam Dutta Chowdhury was severely injured & lost his hand in abhorring violence on Monday. We pray for his speedy recovery and full restoration of hand. pic.twitter.com/xuRZCdz1cI
— IPS Association (@IPS_Association) March 27, 2018
पूजा अग्रवाल ने कहा, ”पुलिस को अब पता चल रहा होगा की मानवता के दुश्मन कोन है,बहुत दुखद 56 राष्ट्र त्रस्त है तो भारत कैसे बचेगा जहाँ नेता इनके संरक्षक है।” एक अन्य यूजर ने कहा, ”सेना की तरह समाज में प्रशासनिक अधिकारियों को खुली आजादी दे देनी चाहिए! अपने राजनीतिक फायदे के लिए प्रशासन का इस्तेमाल करने वाले राजनेता इसके पूर्ण जिम्मेदार है।”
बहुत कठिन है पुलिस की नौकरी ,जो करता है वही समझता है। सरहद पर तो दुश्मन का पता है यहाँ अपने ही वतन के अपने , हमलावर हो जाते हैं। ईश्वर DCP Arindam Dutta साहब को जल्द स्वास्थ्य लाभ दे। प्रार्थना है।
— Narendra Dubey (@narendradamoh) March 27, 2018
पुलिस को अब पता चल रहा होगा की मानवता के दुश्मन कोन है,बहुत दुखद 56 राष्ट्र त्रस्त है तो भारत कैसे बचेगा जहाँ नेता इनके संरक्षक है
— Pooja Aggrawal (@cutepoojaagg) March 27, 2018