रक्षा और गृह सहित कई मंत्रालय की वेबसाइट हुई अचानक डाउन. हैक होने से किया गया इनकार

रक्षा, गृह और कानून मंत्रालय की वेबसाइट शुक्रवार को अचानक से डाउन हो गई. शुरुआत में ऐसी खबरें थी कि वेबसाइट को हैक कर लिया गया है, हालांकि बाद में अधिकारी ने कहा कि वेबसाइट हैक नहीं हुई है यह ‘हार्डवेयर की दिक्कत’ से ऐसा हुआ है. इसके बाद सरकार की तरफ से जारी बयान में भी कहा गया कि यह दिक्कत तकनीकी खराबी की वजह से आई.  राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा समन्वयक गुलशन राय ने कहा कि सरकारी वेबसाइटों पर कोई साइबर हमला, हैकिंग नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि वेबसाइटों की गड़बड़ी की वजह स्टोरेज नेटवर्क प्रणाली के हार्डवेयर में आयी खामी है.

गौर करने की बात ये थी कि शुरुआत में रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट के हैक होने की बात कही गई थी. शुरुआत में वेबसाइट ओपन करने पर चीनी भाषा में कुछ ‘एरर’ दिखाई दे रहा था.

 

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि कुछ ही समय के भीतर वेबसाइट दुरुस्त कर ली गई। भविष्य में दोबारा ऐसी घटना न हो, इसके लिए वेबसाइट में सुरक्षात्मक उपाए किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *