आपसी झगड़े के दौरान बेखौफ बदमाशों द्वारा की गयी फायरिंग ने छत पर खड़ी महिला की ले ली जान

राजधानी दिल्ली में बेखौफ बदमाशों ने आपसी झगड़े के दौरान हवाई फायरिंग की. जिसमें अपने घर की छत पर खड़ी एक महिला की सिर में गोली लगने से मौत हो गई. इस पूरी वारदात का एक मोबाइल वीडियो भी सामने आया है, जिसमें झगड़ा और फायरिंग दोनों ही दिख रहे हैं.
दरअसल, ये घटना उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना सीलमपुर इलाके में चार दिन पहले घटी थी. जहां ब्रहमपुरी में कुछ लोगों के बीच गली में झगड़ा हो रहा था. एक महिला अपने घर की छत पर खड़ी होकर ये झगड़ा देख रही थी. तभी झगड़ने वाले एक गुट में से किसी बदमाश ने पिस्टल निकालकर हवाई फायरिंग शुरु कर दी. इस बीच एक गोली छत पर खड़ी महिला के सिर में जा लगी.
महिला को फौरन गुरु तेग बहादुर अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. महिला की पहचान 25 वर्षीय सना के रूप में हुई है. सना ब्रहमपुरी में अपने माता-पिता के साथ रहती थी. सना की 3 महीने पहले ही शादी हुई थी. वो अपने माता-पिता से मिलने मायके आई हुई थी.