दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे की क्वालिटी की पहली बरसात में ही खुली कलई, पहली बारिश में ही पड़ी दरार
कुछ दिनों पहले ही शुरु हुए दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे की क्वालिटी की मानसून की पहली बरसात में ही कलई खुलकर सामने आ गई है। खबर के अनुसार, बारिश के कारण दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे में कई जगह दरार दिखाई दे रही हैं, वहीं कुछ जगहों से यह एक्सप्रेसवे धंस गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इंजीनियर्स सड़क की मरम्मत में जुट गए हैं। इंजीनियरों का कहना है कि नाले का पानी भी सड़क पर आ गया था, जिस कारण सड़क में दरार आ गई है।
इसके अलावा दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर कई जगह अंडरपास भी बनाए गए थे, लेकिन यहां भी खराब इंजीनियरिंग का नमूना देखने को मिला है और अधिकतर अंडरपास में पानी भर गया है, जिस कारण लोगों का इन अंडरपास से गुजरना भी मुहाल हो गया है। अपने उद्घाटन के कुछ दिनों बाद ही एक्सप्रेसवे पर दरारें उभरने से इसकी क्वालिटी पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। लोगों का कहना है कि जब मानसून की पहली बरसात में इसमें दरारें उभर आयी, ऐसे में मानसून खत्म होने तक इसकी क्या हालत होगी?
बता दें कि बीते 27 मई को ही पीएम मोदी ने दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया था। इस दौरान पीएम मोदी ने एक रोडशो का आयोजन भी किया था। गौरतलब है कि दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे को रिकॉर्ड 18 माह के समय में तैयार किया गया था। यह एक्सप्रेसवे दिल्ली से मेरठ के बीच लगने वाले समय में करीब 45 मिनट की कटौती करता है। इस एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 82 किलोमीटर है, जिसमें से 27.74 किलोमीटर एक्सप्रेसवे 14 लेन का है और बाकी 6 लेन का है। इस एक्सप्रेसवे को बनाने में 7500 करोड़ रुपए की लागत आयी थी।