पीएम नरेंद्र मोदी ने नोयडा से दिल्ली मेट्रो के किया मजेंटा लाइन का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को दिल्ली मेट्रो की मजेंटा लाइन का उद्घाटन किया। नोएडा के बॉटेनिकल को दिल्ली के कालकाजी से जोड़ने वाला यह रूट 12.64 किलोमीटर लंबा है। इस मौके पर उन्होंने उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ट्रेन की सवारी भी की। योगी दो दिन पहले ही नोएडा आ चुके थे। इस अवसर पर एमिटी यूनिवर्सिटी में एक जनसभा का आयोजन भी किया गया। लोगों को पहले योगी ने संबोधित किया और फिर प्रधानमंत्री ने अपना भाषण दिया। पीएम ने कहा, ”जल्द ही हम विश्व के 5 सबसे बड़े मेट्रो नेटवर्क में शामिल होंगे। यह देश संपन्न है, समृद्ध है मगर देश की जनता को उस संपन्नता और समृद्धि से अलग रखा गया है।” योगी की सराहना करते हुए पीएम ने कहा, ”मैं योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देता हूं कि नोएडा आकर इन्होंने अंधविश्वास को तोड़ा है। अगर कहीं जाने से कुर्सी जाने का डर हो तो ऐसे व्यक्ति मुख्यमंत्री बनने लायक नहीं हैं। योगी जी के कपड़े देख कुछ लोग भ्रम फैलाते हैं।”
मेट्रो की यह लाइन नोएडा के बॉटनिकल गार्डन को दक्षिणी दिल्ली के कालकाजी मंदिर से जोड़ेगी। मोदी, बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन पर उद्घाटन के मौके पर एक आमसभा को भी संबोधित करेंगे। बॉटनिकल गार्डन से कालकाजी खंड की लाइन पर नौ स्टेशन हैं। कालका मंदिर को छोड़ सभी स्टेशन एलीवेटेड हैं। कालकाजी से बॉटनिकल गार्डन आने वाले यात्री अपनी यात्रा के मौजूदा 52 मिनट के समय को अब मात्र 19 मिनट में पूरा कर सकते हैं।
यहां पढ़ें Delhi Metro Magenta Line inauguration Updates:
– कानूनों का ऐसा जाल ई-गवर्नेंस की सबसे बड़ी रुकावट है। अब तक हमने करीब-करीब 1,200 कानून खत्म कर दिए हैं। जब मैं नया-नया प्रधानमंत्री बना तो अखबारों में छपता था कि मोदी के पीएम बनने के बाद लोग समय पर दफ्तर आने लगे हैं। : पीएम
– देश ने एक ऐसी सरकार चुनी है जो नीति पर चलना चाहती है, साफ नीयत के साथ काम करना चाहती है और सामान्य मानव की जिंदगी में बदलाव लाने के इरादे से काम करती है। हमारे सारे निर्णय इसी लिए हैं। मैं नहीं मानता कि देश के 10 टॉप उद्योगपति यहां सफर करने आने वाले हैं, इसमें तो आप लोग ही सफर करोगे। : पीएम
– अटलजी देश की मेट्रो में यात्रा करने वाले पहले व्यक्ति थे। जल्द ही हम विश्व के 5 सबसे बड़े मेट्रो नेटवर्क में शामिल होंगे। यह देश संपन्न है, समृद्ध है मगर देश की जनता को उस संपन्नता और समृद्धि से अलग रखा गया है। : पीएम
– हमारी कोशिश है कि 2022 तक विदेशों से जो हम पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स इंपोर्ट करते हैं, मांग बढ़ती जा रही है, हम कुछ ऐसे कदम उठाना चाहती हैं कि बढ़ती हुई मांग को काबू करते हुए इंपोर्ट में कुछ प्रतिशत की कमी कर सकें। : पीएम
– दरअसल यात्रियों को बॉटनिकल गार्डन जाने के लिए पहले मंडी हाउस से ब्लू लाइन पकड़नी पड़ती थी, लेकिन अब मजेंटा लाइन का इस्तेमाल कर वे कम समय में अपने गंतव्य पर पहुंच सकते हैं। इस लाइन पर निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद यह बॉटनिकल गार्डन से जनकपुरी वेस्ट तक चलेगी। यह दिल्ली मेट्रो नेटवर्क पर पहली लाइन होगी, जहां चालक-रहित गाड़ियां ऑटोमेटिक तरीके से चलेंगी।
– यातायात के इन साधनों के निर्माण में काफी धन लगता है मगर आने वाले 100 साल तक, कई पीढ़ियों तक सामान्य मानव को इसका लाभ मिलने वाला है। इस देश के नागरिक के रूप में, ये व्यवस्थाएं सच्चे अर्थ में ‘सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय’ होती हैं। : पीएम
– मैं किसी और राज्य में नहीं गया हूं, मैं तो इसी राज्य में आया हूं। उत्तर प्रदेश ने मुझे गोद लिया है। मुझे नई जिम्मेवारियों के लिए ढाला है। यही उत्तर प्रदेश है, बनारस वासियों ने मुझे सांसद बनाया। और यही उत्तर प्रदेश के 22 करोड़ लोगों ने देश को ठीक सरकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। : पीएम
– नोएडा के मेरे प्यारे बहनों व भाइयों, आज पूरा विश्व क्रिसमस मना रहा है। आज दो भारत रत्न (महामना मदन मोहन मालवीय और अटल बिहारी वाजपेयी) का जन्मदिन है। : पीएम मोदी
– आज का दिन बेहद खास है। आज क्रिसमस है, आदरणीय अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर देश को यह तोहफा दिया है। मैं उनका धन्यवाद और अभिनंदन करता हूं। : सीएम योगी आदित्यनाथ
– ‘कानपुर और आगरा में हम नया मेट्रो प्रोजेक्ट लाने जा रहे हैं। जेवर में हम एक अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने जा रहे हैं। इसके अलावा दो नए एक्सप्रेसवे भी यूपी में बनेंगे।’ – सीएम योगी
– सीएम योगी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ”2014 में इस देश को एक मजबूत नेतृत्व दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर उत्तर प्रदेश की जनता ने हमें सेवा का अवसर दिया। हम बिना किसी भेदभाव के सबके कल्याण के लिए काम कर रहे हैं।”
– एमिटी कॉलेज में एक जनसभा का आयोजन किया गया है। यहां भर पीएम मोदी लोगों को संबोधित करेंगे। संभावना है कि सीएम योगी भी अपनी बात रखेंगे।
– प्रधानमंत्री ने मजेंटा लाइन का उद्घाटन कर दिया है। पीएम मोदी और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने मेट्रो का पहला सफर भी किया। दोनों ओखला बर्ड सैंक्चुरी स्टेशन पर उतर गए। (फोटो: एएनआई)
– सरकार द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, “2017 में प्रधानमंत्री द्वारा मेट्रो लाइन का यह तीसरा उद्धघाटन है। उन्होंने इस साल जून में कोच्चि मेट्रो और नवंबर में हैदराबाद मेट्रो को राष्ट्र को समर्पित किया था। दोनों मौके पर प्रधानमंत्री ने आमसभा को संबोधित करने वाले स्थान पर पहुंचने से पहले नई लाइन पर एक कम दूरी की यात्रा की थी।”
– पीएम ने एक दिन पहले ट्वीट कर कहा था, “यह नई लाइन एक और उदाहरण है कि हम कैसे शहरी परिवहन का आधुनिकीकरण कर रहे हैं। मैं भी कल (सोमवार) मेट्रो में सफर करूंगा। इस साल मुझे कोच्चि और हैदराबाद मेट्रो का उद्घाटन करने और उसमें सफर करने का अवसर प्राप्त हुआ।” एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, “एनसीआर के दोस्तों के लिए एक अच्छी खबर, कल नई मजेंटा लाइन के एक खंड का उद्घाटन किया जाएगा। दिल्ली-नोएडा की यात्रा तेज और सुगम हो जाएगी।”