दिल्ली मेट्रो में जब शख्स पर लगाया गया जुर्माना तो भागकर घुसा मेट्रो सुरंग में, पकड़ा गया अगले स्‍टेशन पर

दिल्ली मेट्रो के लेडीज कोच में बैठे शख्स पर जब जुर्माना लगाया गया। तो फाइन से बचने के लिए ये सुंरग की ओर दौड़ पड़ा। इसके बाद मेट्रो अधिकारियों में हड़कंप मच गया। दिल्ली के साकेत मेट्रो स्टेशन पर ये जुर्माना शुक्रवार (25 मई) को हुआ। इस शख्स को अगले मेट्रो स्टेशन पर सीआईएसएफ के अधिकारियों ने पकड़ा। रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली मेट्रो ने साकेत स्टेशन पर इस शख्स पर जुर्माना लगाया था। इसके बाद ये शख्स मेट्रो ट्रैक पर कूद गया और सुरंग के जरिये साकेत से मालवीय नगर की ओर भागने लगा। ये शख्स सुरंग के अंदर ही लगभग 900 मीटर तक भागा, इसके बाद इसे CISF जवानों ने धर दबोचा।

दिल्ली मेट्रो के अधिकारियों का कहना है कि ये शख्स दिमागी रूप से असंतुलित लगता है। इसका एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस का कहना है कि परिस्थितियों को समझते हुए उन्होंने कोई केस नहीं दर्ज किया है। इस शख्स के परिवार वालों को घटना की सूचना दे दी गई है। हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक सीआईएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी, जिसे मीडिया से बात करने की अनुमति नहीं है, ने अपना नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि भागने के क्रम में शख्स कई बार गिरा और उसे चोटें भी आईं। सीआईएसएफ अधिकारी के मुताबिक सुरंग में रोशनी नहीं थी, इस वजह से वह कई बार गिर गया था। सीआईएसएफ के मुताबिक ये शख्स मालवीय नगर का रहने वाला है और वह रात सवा आठ बजे साकेत मेट्रो स्टेशन पर लेडीज कोच में था।

डीएमआरसी की टीम इसे पकड़ने के बाद कंट्रोल रूम ले आई। यहां पर 250 रुपये का फाइन लगाया गया, इस शख्स को जैसे ही डीएमआरसी अधिकारियों ने छोड़ा यह ट्रैक पर दौड़ पड़ा। जब मालवीय नगर पर इससे पूछताछ की गई तो वह कोई वजह नहीं बता पाया। हालांकि जांच में पता चला कि वह दिमागी रूप से अस्थिर है। हालांकि सोशल मीडिया में दावा किया गया है कि शख्स ट्रेन में यात्रियों के सामान चुरा रहा था। यहां पर उसकी पिटाई भी की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *