बच्चे को दूध पिलाने की जगह ढूंढ रही थी मां, पुलिस ने दे दी पीसीआर वैन
सोशल मीडिया में इन दिनों दिल्ली पुलिस की एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है। तस्वीर में एक महिला पुलिस वैन में बैठी नजर आ रही है जबकि दो पुलिसकर्मी बाहर खड़े हैं। बताया जाता है कि महिला इंडिया गेट पर घूमने आई थी। इस दौरान बच्चे को दूध पिलाने के लिए वह यहां-वहां कोई सुरक्षित स्थान खोज रहीं थी। बाद में महिला ने पुलिस से गुहार लगाई कि वह उसके बच्चे को दूध पिलाने के लिए वैन में बैठने दें। पुलिस बिना देरी के महिला के मदद को तैयार हो गई। मामले में दिल्ली पुलिस के एएसआई राम कुमार ने बताया, ‘हमारी वैन इंडिया गेट पर खड़ी थी। इस दौरान एक महिला शिशु को लिए हमारे पास आई। महिला ने कहा कि उसे हमारी मदद की जरूरत है। वह अपने बच्चे को वैन में बैठकर दूध पिलाना चाहती है।’ हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार बाद में महिला ने बताया निजी स्थान ना होने की वजह से वह अपने बच्चे को दूध नहीं पिला सकती थी।
बताया जाता है कि तस्वीर को सबसे पहले फेसबुक पर 9 जनवरी को शेयर किया गया था। इसे यूजर विनय त्रिपाठी ने शेयर किया था। तब उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए फेसबुक पर लिखा, ‘कल एक महिला इंडिया गेट घूमने आई वो बहुत देर से परेशान थी क्योंकि उसका बच्चा भूख से परेशान था और कल धुप निकलने की वजह से भीड़ अधिक होने के कारण महिला को ऐसी कोई उचित जगह नही मिल रही थी जहां बैठ के अपने बच्चे को दूध पिला सके। जब दिल्ली पुलिस ने यह देखा तो पुलिस की गाड़ी में महिला को बिठा दिया और बोला की बच्चे को दूध पिला लीजिये..महिला गाड़ी में बैठकर अपने बच्चे को दूध पिला रही है।। पुलिस बदल रही है -आप भी सोच बदलिए।।’