दिल्ली दंगों के दौरान पुलिस पर बंदूक तानने वाला शाहरुख यूपी के शामली से गिरफ्तार, 4 दिन की कस्टडी में भेजा गया
मीडीया रिपोर्ट के अनुसार सीएए के खिलाफ प्रदर्शनों के दौरान पुलिस पर बंदूक तानकर दिल्ली हिंसा का चेहरा बने मोहम्मद शाहरुख को पुलिस ने यूपी के शामली से गिरफ्तार कर लिया। क्राइम ब्रांच की टीम उसे शाम को ही दिल्ली ले कर पहुंची। शाहरुख पर दंगों के दौरान 3 राउंड फायरिंग करने का आरोप है। शाहरुख ने पुलिसकर्मी पर पिस्तौल तान दी थी, जिसके चलते वह दिल्ली हिंसा का चेहरा बन गया था। पुलिस ने शाहरुख पर आईपीसी और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। फिलहाल उसे 4 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा गया है।
मीडीया रिपोर्ट के अनुसार हिंसा के दौरान 122 घरों में दंगाइयों ने आग लगायी थी। वहीं 322 दुकानें और 300 से ज्यादा वाहनों को भी उपद्रवियों ने आग के हवाल कर दिया था।