बैंक जाकर बदल नहीं सके तो भगवान गणेश को चढ़ा दिए 1.1 लाख रुपए के कागज हो चुके 1000 के नोट
इस साल मुंबई के मशूहर गणेश पंडाल लालबागचा राजा को चढ़ावे के रूप में भारी धनराशि मिली। बीते गुरुवार को जब गणेश पंडाल में नोटों की गितनी की गई तो कुछ चौंकाने वाली बातें भी सामने आईं। यहां भक्तों द्वारा 1,10,000 रुपए पुराने नोट दान में दिए गए। सभी एक हजार के नोट बताए जाते हैं। हालांकि पिछले साल (आठ करोड़ रुपए) की तुलना में इस साल दान कम मिलने की बात कही गई है। जिसका कारण मुंबई में भारी बारिश और नोटबंदी माना जा रहा है। लालबागचा राजा सार्वजनिक गणोत्सव मंडल के अध्यक्ष बालासाहेब कांबले कहते हैं, ‘हर साल की तरह, हम इस साल भी इन पैसों का इस्तेमाल सामाजिक कार्यों के लिए करेंगे।’
खबरों के अनुसार नोटों की गिनती अभी जारी है। जबकि करीब 5.8 करोड़ की रकम गिनी जा चुकी है। चढ़ावे में 5.5 किलोग्राम सोना और 70 किलोग्राम चांदी भी आई है। चलन से बाहर हो चुके नोटों के बारे में कांबले कहते हैं, ‘किसी के इरादे पर सवाल ना करें क्योंकि उस भक्त ने भक्ति भाव से दान दिया होगा। हम सिर्फ इतना बताना चाहते हैं कि चढ़ावे में कुछ नोट पुराने नोटों की शक्ल में आए हैं। अगर संभव हुआ तो हम इन नोटों को बदलने की कोशिश करेंगे।’ खबर के अनुसार नोटों की गिनती एक दो दिनों में हो जाएगी। जबकि शनिवार यानी आज चढ़ावे में आए सामान की नीलामी कराई जाएगी।