Video: बलात्कार के दोषी जेल में बंद गुरु आसाराम के भक्तों ने जोधपुर जेल के सामने की महाआरती, देखें वीडियो
नाबालिग से बलात्कार के दोषी कथित धार्मिक गुरु आसाराम के भक्तों ने गुरु पूर्णिमा के मौके पर जोधपुर जेल के सामने महाआरती की। आसाराम इस वक्त बलात्कार के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहा है और जोधपुर के केंद्रीय कारावास में बंद है। आसाराम के भक्तों ने जोधपुर की जेल के सामने अपने गुरु की तस्वीर रखकर महाआरती की और पूजा-पाठ की। जोधपुर सेंट्रल जेल के सामने भारी संख्या में आसाराम के भक्त जमा हुए थे।
जोधपुर कोर्ट ने भले ही आसाराम को रेप का दोषी पाते हुए उम्रकैद की सजा सुना दी है, लेकिन उसके भक्तों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। भक्तों का भारी हुजूम जोधपुर जेल के सामने गुरु पूर्णिमा के मौके पर शुक्रवार को जमा हुआ और हर किसी ने अपने हाथ में आरती पकड़कर महाआरती की। भक्तों ने जेल के गेट के सामने आसाराम की तस्वीर रखकर पूजा की। गुरु पूर्णिमा के मौके पर आसाराम के कंट्रोल रूम से समर्थकों के पास मैसेज पहुंचा था कि वे सभी जोधपुर जेल के सामने जमा हो जाएं और तस्वीर रखकर आसाराम की पूजा करें। मैसेज मिलने के बाद आसाराम के समर्थक भारी संख्या में जेल के सामने पहुंच गए।
जोधपुर जेल में बंद आसाराम के भक्तों ने केंद्रीय कारागृह के बाहर की महाआरती
देखें वीडियो >> https://t.co/KnuZ55k76D pic.twitter.com/drmTjYYkRj— News18 India (@News18India) July 27, 2018
समर्थकों का कहना है कि उन्हें पूरा विश्वास है कि आसाराम जल्द ही जेल से बाहर आ जाएंगे। इसके अलावा देश-विदेश में स्थित आसाराम के 425 आश्रमों में भी गुरु पूर्णिमा मनाई गई है। इसके संबंध में समर्थकों को पर्चे भी बांटे गए थे। उनके भक्तों ने अखबार में इस बाबत विज्ञापन भी छपवाया था। विज्ञापन में लिखा गया था, ‘प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी देश-विदेश में स्थित 425 से अधिक संत श्री आसारामजी आश्रमों में करोड़ों साधकों द्वारा गुरुपूर्णिमा महोत्सव श्रद्धा-भक्ति और बड़े उत्साह के साथ 27 जुलाई 2018 को मनाया जा रहा है। अनादिकाल से चली आ रही गुरु-शिष्य परंपरा को मनानेवाले इस पावन दिवस की आप सभी को हार्दिक बधाई।’