हैदराबाद के निजाम म्यूजियम से 50 करोड़ रुपए की कीमत के हीरे जवाहरात जड़ित सोने-चांदी के बर्तन चोरी


हैदराबाद के ऐतिहासिक निजाम संग्राहालय से हीरे जवाहरात जड़ित सोने-चांदी के बतर्न चोरी होने की सनसनीखेज खबर सामने आई है। चोरी हुए सामान में सोने का एक टिफिन है जिसमें हीरे जड़े हैं। इसके साथ ही रत्‍नजड़ित कप प्लेटों का सेट रूबी जड़ा सोने का चम्मच है। हैदराबाद पुलिस ने हमारे सहयोगी हिन्दुस्तान टाइम्स को बताया कि घटना सोमवार देर रात की है।

पुलिस ने बताया कि चोरी गई कीमती कलाकृतियां और बर्तन हैदराबाद के आखिरी निजाम मीर ओसमान अली खान के हैं। शदियों पुराने शहर के पुरारी हवेली में मौजूद निजाम म्यूजियम से ये चीजें चोरी हुई हैं।

पुलिस के मुताबिक, चोरी गए इन हीरा जवाहरात जुड़े बर्तनों का वजन करीब 2.5 किलो होगा जिसकी कीमत करीब 50 करोड़ रुपए है। पुलिस ने बताया कि चोरों लकड़ी की ग्रिल तोड़कर म्यूजियम में एक रस्सी के सहारे दाखिल हुए थे। चूंकि म्यूजियम में सीसीटीवी कैमरा लगा है ऐसे में चोरों की हर हरकत रिकॉर्ड होने वाली थी। लेकिन चोरों ने म्यूजियम में घुसते ही सीसीटीवी कैमरे मरोड़कर दूसरी ओर कर दिया जिससे कि कैमरे में कुछ भी रिकॉर्ड न हो पाए। चोरी गया सामान एंटिक पीस थे और म्यूजियम के तिजोरी में रखे थे।

आपको बता दें की हैदराबाद म्यूजियम की स्थापना 2000 में हुई जिसमें हैदराबाद के सातवें और आखिरी निजाम को उपहार में मिली करीब 450 चीजें रखी गईं थीं। यहां निमाम के पिता और हदराबाद के छठवें निजाम मीर महमूब अली खान की कुछ चीजें कीमती चीजें रखी हुई हैं। म्यूजिय में 1930 की बनी रॉल्स रायस कार और हाथ से चलाई जाने  वाल लिफ्ट आदि भी रखीं हैं। हैदराबाद के छठवें निजाम को 1930 के दशक का दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति माना गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *