हिंदी फिल्म अभिनेता दिलीप कुमार अचानक तबियत खराब होने के चलते हुए लीलावती अस्पताल में एडमिट
हिंदी सिनेमा के अभिनेता दिलीप कुमार लीलावती अस्पताल में भर्ती किए गए हैं। फिलहाल एक्टर दिलीप कुमार डॉक्टरों की देखरेख में हैं। 95 साल की उम्र के अभिनेता की अचानक तबियत खराब होने के चलते उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में एडमिट कराया गया है। इससे पहले भी दिलीप कुमार को अस्पताल में रेगुलर चेकअप के लिए ले जाया जाता रहा है। वहीं अचानक दिलीप कुमार के अस्पताल में भर्ती होने को लेकर उनके फैन्स एक्टर के लिए चिंता जाहिर कर रहे हैं।
बता दें, एक्टर दिलीप कुमार अपने जमाने के बेहतरीन एक्टर्स में से एक माने जाते हैं। एक्टर दिलीप फिल्म जुगनू, बाबुल, शबनम, दीवार, नया दौर आन, कोहिनूर, मशाल, क्रांति सौदागर, गोपी, राम और श्याम, गंगा-जमना, दास्तान, आजाद, दाग जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुके हैं। इन्हें हिंदी सिनेमा में बड़ा योगदान देने के लिए दादा साहब फाल्के, पद्म विभूषण और पद्म भूषण जैसे बड़े अवॉर्ड्स से भी सम्मानित किया जा चुका है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिलीप कुमार को दिन के करीब 3 बजे अस्पताल में भर्ती किया गया। अचानक उन्हें छाती में दर्द हुआ। इसी के बाद से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।