पंजाब के एक डॉक्टर ने एक महिला का बाल पकड़ कर बेरहमी से की पिटाई, वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है और इसे खूब शेयर किया जा रहा है ये वीडियो एक डॉक्टर का है जी इस वीडियो में एक महिला मरीज को बाल पकड़कर पीटते हुए दिखाई दे रहा है। यह मामला पंजाब के फिरोजपुर का है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है। द ट्रिब्यून के अनुसार, आरोपी डॉक्टर की पहचान ईएनटी स्पेशलिस्ट खुशालदीप सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। इसकी पुष्टि फिरोजपुर के एसपी अजमेर सिंह बाट द्वार की गई है।
मीडीया रिपोर्ट के अनुसार एसपी अजमेर सिंह ने कहा कि पुलिस उस पीड़ित महिला की पहचान करने की कोशिश में जुटी है जिसे डॉक्टर ने बेरहमी से पीटा है। महिला की पहचान होने के बाद उसका बयान दर्ज किया जाएगा। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि आरोपी महिला के बाल पकड़कर उसकी पिटाई कर रहा है और उसे लात भी मार रहा है। वहीं पास में कुछ पुलिसवाले भी खड़े हैं लेकिन कोई आगे आकर महिला की मदद नहीं करता और न आरोपी डॉक्टर को रोका गया। वायरल हो रहे वीडियो में डॉक्टर द्वारा महिला को दी जा रही गालियां भी आप सुन सकते हैं।
देखें वीडियो
महिला को पीटने वाला डॉक्टर कैमरे में कैद, वीडियो वायरल होने के बाद मामला दर्ज.#India360
पूरा कार्यक्रम देखिए https://t.co/0fW20EAGK7 pic.twitter.com/YIhqsRW5uK— आज तक (@aajtak) April 14, 2018
वहीं इस मामले पर आरोपी डॉक्टर का कहना है कि महिला ने उसके साथ अभद्र भाषा में बात की थी और महिला ने ही डॉक्टर को मारने की कोशिश की थी। रिपोर्ट के अनुसार, डॉक्टर ने कहा, “महिला पिछले 10-15 दिनों से रोजाना अस्पताल आ रही थी और उनसे दवाइयों की मांग कर रही थी। वह मानसिक रूप से बीमार दिखाई देती थी। मैंने जब उसे दवाई देने से मना किया तो उसने मुझसे अभद्र भाषा में बात की और मुझे मारने की भी कोशिश की। उसकी यह हरकत देखकर मुझे गुस्सा आ गया। मैं स्वीकार करता हूं कि मुझे महिला के साथ उसकी तरह व्यवहार नहीं करना चाहिए था लेकिन यह केवल गुस्से के कारण हुआ था।”