DSSSB Recruitment 2017: प्राइमरी, TGT, PGT शिक्षक पदों पर बम्पर वैकेंसी, 9000 से ज्यादा पदों पर भर्ती

शिक्षक बनने के इच्छुकों के लिए दिल्ली सबोर्डिनेट सर्विसेस सिलेक्शन बोर्ड (DSSSB) सुनहरा मौका लाया है। दिल्ली सबोर्डिनेट सर्विसेस सिलेक्शन बोर्ड ने बम्पर वैकेंसी निकाली है जिसके तहत 9 हजार से भी ज्यादा शिक्षक पदों पर भर्ती होनी है। भर्ती कुल 9232 पदों पर होगी। इनमें प्राइमरी टीचर्स, स्पेशल एजुकेशन टीचर्स, टीजीटी, पीजीटी और अन्य पदों पर भर्ती होगी। आवेदन प्रक्रिया 5 जनवरी 2018 से शुरू होगी और अंतिम तिथि 31 जनवरी 2018 है। तो चलिए अब आपको विस्तार से बातते हैं इसके बारे में।

पद
प्राइमरी टीचर- 1392 पदों पर भर्ती। प्रतिमाह पे-स्केल 9300-34800 रुपये और 4200 रुपये का ग्रेड पे।
स्पेशल एजुकेशन टीचर- 605 पदों पर भर्ती। प्रतिमाह पे-स्केल 9300-34800 रुपये और 4600 रुपये का ग्रेड पे।
TGT- 3411 पदों पर भर्ती। प्रतिमाह पे-स्केल 9300-34800 रुपये और 4600 रुपये का ग्रेड पे।
PGT- 1460 पदों पर भर्ती। प्रतिमाह पे-स्केल 9300-34800 रुपये और 4800 रुपये का ग्रेड पे।

शैक्षणिक योग्यता
प्राइमरी टीचर/स्पेशल एजुकेशन टीचर- 12वीं पास, दो साल का डिप्लोमा/एलिमेंट्री एजुकेशन सर्टिफिकेट कोर्स/जूनियर बेसिक ट्रेनिंग या एलिमेंट्री एजुकेशन में स्नातक और CBSE से CTET पास।
TGT- बैचलर्स डिग्री न्यूनतम 45 फीसदी मार्क्स के साथ और CBSE से CTET पास।
PGT- मास्टर्स डिग्री/ट्रेनिंग एजुकेशन में डिप्लोमा।

आयु सीमा
प्राइमरी टीचर/स्पेशल एजुकेशन टीचर- अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष।
TGT- अधिकतम आयु सीमा 32 वर्ष।
PGT- अधिकतम आयु सीमा 36 वर्ष।

चयन प्रक्रिया- उम्मीदवारों का चयन 2 टीयर परीक्षा के तहत होगा। टीयर 1 में उम्मीदवार शॉर्टलिस्ट होंगे और टीयर 2 परीक्षा में हासिल हुए मार्क्स के आधार पर चयन होगा। नौकरी के इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आपको वेबसाइट www.dsssbonline.nic.in पर जाना होगा। आवेदन प्रक्रिया 05.01.2018 से 31.01.2018 तक चलेगी।

अधिक जानकारी के लिए देखें यह नोटिफिकेशन-https://delhi.gov.in/wps/wcm/connect/89e1980043c653969595fd115eec0808/advertisement+no.+04-17.pdf?MOD=AJPERES&lmod=-352979230.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *